नवापारा नगर मे मनाया गया एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती
नवापारा नगर मे मनाया गया एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती
नवापारा (राजिम)
एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के द्वारा नगर के हृदय स्थल बस स्टैंड में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , नवल साहू , lप्रसन्न शर्मा , बॉबी चावला , परदेसी साहू , किशोर देवांगन , तनु मिश्रा , साधना सौरज , मुकुंद मेश्राम , धीरज साहू, मनीष देवांगन , हितेश मंडई , मायाराम साहू , दयालु गड़ा , मुस्ताक सुलादा , कैलाश तिवारी , दुकालू चक्रधारी ,अन्नपूर्णा देवांगन , जीतू बया , भूषण सोना , मुकेश निषाद , हेमलाल साहू , दिनेश टंडन , राजेश गिलहरे , कमलेश कहार सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही