राधाकृष्ण स्कूल में हुआ स्वावलंबी भारत अभियान के तहत सम्मेलन का आयोजन
राधाकृष्ण स्कूल में हुआ स्वावलंबी भारत अभियान के तहत सम्मेलन का आयोजन
आरंग
राधाकृष्ण विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में स्वावलंबी भारत अभियान छत्तीसगढ़ के तहत प्रोत्साहन सम्मेलन 2024 का आयोजन हुआ। इस आयोजन में स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक, स्वावलंबी भारत अभियान छत्तीसगढ़ प्रांत के समन्वयक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत सह प्रचार प्रमुख जगदीश पटेल,स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रांत के कार्यालय प्रमुख दिग्विजय भाकरे,स्वदेशी जागरण मंच आरंग के संयोजक डॉ.पीयूष भार्गव के प्रतिनिधित्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगदीश पटेल ने कहा कि आत्मनिर्भर बनना ही आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनना है। अपने 93 वे कार्यक्रम में जगदीश पटेल ने बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान की भूमिका को विस्तार से बताया, इसके अलावा उन्होंने प्राचीनतम भाषा संस्कृत की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा में बेरोजगारी का वर्णन नहीं है, आज से 3000 साल पहले भारत संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न देश था। सोना चांदी के अतिरिक्त भारत सभी वस्तुओं का निर्यात करता था। आज भी भारत 11000 मिट्रिक टन गेहूं उत्पादन करता है और गरीब देशों को मुफ्त में प्रदान करता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनने पर जोर दिया। साथ ही अपने कौशल के आधार पर व्यवसाय कैसे करें इसकी जानकारी दी।उन्होंने नया सोच, बड़ा सोच, और हटकर सोच की नीति के बारे में बताया। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई करते हुए कैसे पैसा कमा सकते हैं,स्वदेशी को अपना कर कैसे जीवन में आगे बढ़े के बारे में बताया। साथ ही दूसरों की नौकरी करने के बजाय खुद में हुनर और कौशल लाकर स्वयं को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान "37 करोड़ स्टॉक का देश" पुस्तक का विमोचन किया गया। संचालकों के द्वारा विद्यालय की कक्षा नवमी की छात्रा जिया खान को स्वावलंबी होने पर प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव बृजेश सोनी के द्वारा किया गया।
अंत में विद्यालय की प्राचार्य निशा श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देकर आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम को संचालन नंदिनी चंद्राकर द्वारा किया गया।