*सिवनी के स्कूल में कराया गया न्योता भोज का कार्यक्रम* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सिवनी के स्कूल में कराया गया न्योता भोज का कार्यक्रम*

 *सिवनी के स्कूल में  कराया गया न्योता भोज का कार्यक्रम*



*आरंग....*


विकासखंड आरंग के ग्राम सिवनी में स्कूली बच्चों को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आत्मकांक्षी योजना न्योता भोज जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय में अपनेपन की भावना का विकास करना, मध्यान्ह भोजन में पोशाक तत्वों की वृद्धि तथा समस्त समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करने हेतु कोई भी व्यक्ति, समाज अथवा संगठन की ओर से राज्य के किसी भी शासकीय शालाओं में न्योता भोज का आयोजन करा सकता है। 

शासकीय प्राथमिक शाला सिवनी के प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि इसी तारतम्य में ग्राम के पूर्व समाजसेवी स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी वर्मा के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों की ओर से प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी के लगभग 300 बच्चों को न्योता भोज दिया गया। 

इस अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी के सुपुत्र जीवन लाल वर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती हीरा वर्मा, श्री शंकर लाल वर्मा, गणेश राम वर्मा, श्रीमती उषा वर्मा, योगेश वर्मा, कुमारी मानषी वर्मा, कनिष्का वर्मा, शाला विकास समिति के सदस्यगण, मध्यान भोजन बनाने वाले समूह के सदस्यगण सहित शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिका विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads