संभाग स्तरीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान समारोह में सेवानिवृत शिक्षक हुए सम्मानित--
संभाग स्तरीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान समारोह में सेवानिवृत शिक्षक हुए सम्मानित--
(सृजनात्मक कार्यो के लिए वैद्यराज ओम प्रकाश साहू एवम कवि नूतन साहू को सम्मानित किया)
राजिम
त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के तत्वाधान मे 08 सितंबर दिन रविवार को सिरकट्टी आश्रम कुटेना जिला गरियाबंद में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में संत सिया गोवर्धन शरण महाराज जी थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष छ ग प्रदेश साहू संघ ने किया| विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति राजिम, वैद्यराज ओम प्रकाश साहू छुरा, नूतन साहू, सेवानिवृत पंचायत इंस्पेक्टर फिंगेशवर थे,
मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक व साहित्यकार श्रवण कुमार साहू," प्रखर " थे,संयोजक मकसूदन राम साहू बरीवाला अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे एवम सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया,भारत साहू एवम युगल किशोर ने संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके मन को मोह लिया इसके पश्चात समिति के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू "प्रखर" ने आभार वक्तव्य के माध्यम से समिति के रचनात्मक कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया|
इस अवसर पर रायपुर, गरियाबंद, धमतरी जिले से उपस्थित कुल 09सेवानिवृत शिक्षकों को" शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2024"से स्मृति चिन्ह् श्रीफ़ल, प्रशस्ति पत्र एवम लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया,सम्मानित होने वाले शिक्षकों में गरियाबंद् जिला से डॉ चंद्रशेखर हरित,फिंगेश्वर्,के आर सिन्हा छुरा,राधेश्याम सेन कोपरा, रायपुर जिला से रमाशंकर साहू हसदा,गोपाल वर्मा खोला, मंशा राम साहू खंडवा तथा धमतरी जिला से जे आर साहू खैरझिटी, लीलु दास मानिकपुरी आमाचानी और पूनाराम साहू,करेली (छोटी)प्रमुख है| और इस वर्ष की विशेष सम्मान की श्रेणी में शिक्षा, साहित्य एवम समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो हस्तियों वैधराज ओमप्रकाश साहू को "धनवंतरी सम्मान 2024" एवम साहित्यकार नूतन साहू को" साहित्य अराधक सम्मान, 2024" से सम्मानित किया गया|
इसी तारतम्य मे समिति के राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों मकसुदन साहू बरीवाला मोहन लाल मानिकपन,कोमल सिह साहू,संतोष साहू,किशोर निर्मलकर,एवम शिक्षादूत श्रवण कुमार साहू को स्मृति चिन्ह् प्रदान करके हार्दिक अभिनंदन किया गया
इसके बाद संचालन कर रहे समिति के सचिव संतोष साहू," प्रकृति "एवम नरेंद्र पार्थ ने कवि सम्मेलन के प्रथम कवि के रूप में मकसुदन साहू,बरीवाला को आमंत्रित किया उसके बाद क्रमशः कोमल साहू, किशोर निर्मलकर, भारत प्रभु,छग्गु अडिल,युगल साहू,केवरा यदु, रोहित माधुर्य, रामेश्वर रंगीला, मोहन मानिकपन, किशोर निर्मलकर,संतोष प्रकृति,ने अपनी अपनी उम्दा रचनाओं के माध्यम से पूरे दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया|इस अवसर पर वैधराज ओमप्रकाश साहू ने दस हजार रुपये,समिति के साहित्य सदन हेतु दान किए,इसी कड़ी में वरिष्ठ साहित्यकार नूतन राम साहू ने समिति को दान स्वरूप एक आलमारी एवम एक सिलिंग फैन देने की घोषणा करके अपनी -अपनी उदारता का परिचय दिया,उपस्थित अतिथियों ने मंच को संबोधित करते हुए,इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के इस रचनात्मक कार्यों को समाज के लिए अनुकरणीय पहल बताया, इस अवसर पर विशेष रूप से सतरूपा साहू तहसील दार मनेंद्रगढ़ कोरिया को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में, जनप्रतिनिधि,समाज सेवी, साहित्यकार, शिक्षक वृंद एवम गुरुकुल आश्रम सिरकट्टी के भैया बहन एवम आचार्यगण एवम सैकड़ो की संख्या में दर्शनार्थी लोग एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे|आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष किशोर निर्मलकर ने किया|