नगर के सालासर समिति ने शिक्षकों का किया सम्मान
नगर के सालासर समिति ने शिक्षकों का किया सम्मान
नवापारा-राजीम
नगर एवम अंचल की सेवाभावी,सामाजिक धार्मिक जनकल्याण समिति ने शिक्षक दिवस के अवसर पर रायपुर रोड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों का भावपूर्ण सम्मान किया,इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने सभी शिच्छकों को नमन करते हुवे कहा कि भारत के नव निर्माण में आप सभी शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है।बिना शिछक के खुशहाल परिवार देश की कल्पना नही की जा सकती।यदि आज देश मे जो भी नई तकनीक क्रांति आ रही है उसमें भी आपही का योगदान है।
यदि आज हम कुछ बोल पा रहे,आगे बढ़ रहे इसमे भी हमे ही आप जैसे शिच्छकों ने पढ़ाया है,आपसे पढ़कर ही कोई टीचर,कोई डॉक्टर,कोई वैज्ञानिक ,आदि बन पाते है।
चाहे कितनी भी डिजिटल शिक्षा आ जांवे पर आप शिच्छकों के बिना कुछ भी सम्भव नही।
इस अवसर पर समिति के अध्यछ धरम साहू,संरक्षक मोहन पंजवानी,कोषाध्यछ नंदकिशोर राठी,सहसचिव ओमप्रकाश शर्मा,पूर्व अध्यछ रूपेंद्र चन्द्राकर उपस्थित थे।
कन्याशाला के सभी 22 शिक्षकों को मिठाई,डायरी ,पेन देकर सम्मान किया गया जिसमें प्राचार्य श्रीमती सरिता नासरे,देवेंद्र देवांगन,रमा ठाकुर,दाऊलाल निर्मलकर,
टोप सिंग ध्रुव,प्रियंका साहू,रमेश ध्रुव,पूनम माण्डेय, मधु देवांगन,कुंज ध्रुव,खुश्बू साहू,अमिता तिवारी,किरण मिंज,अंजली नागवंशी,पूनम चन्द्राकर,हेमलता बंजारे,विकाश तिवारी,इना बंजारे,खिलेश्वरी देवांगन,तेजेश्वर साहू,नेहा सिन्हा,पार्वती सोनी,संस्था की प्राचार्य सरिता नासरे ने इस सम्मान के लिए धन्यवाद देते कहा कि यह पहली संस्था है जो कन्याशाला के सभी शिक्षकों का सम्मान किया है,आभार प्रदर्शन रमा ठाकुर ने किया,कहा कि आज इस समिति की पहचान हर छेत्र में हो रही है।
साथ ही इसके बाद सालासर समिति के सदशय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में पहुंचकर प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा,शिवनंदन देवांगन ,एवम सोमा शर्मा का भी सम्मान किया।
नगर में इस आयोजन का जब पता चला तो नगर के सभी गणमान्य नागरिकों ने सालासर समिति को इस सुंदर कार्य के लिए बधाई देते हुवे समिति के लोगो का उज्ज्वल भविष्य की कामना की।