आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
अन्तर्राष्ट्रीय बेटी के अवसर पर जौन्दी की रोली साहू रक्तदान देकर बेटी होने का मान बढ़ाया
रविवार, 22 सितंबर 2024
Edit
अन्तर्राष्ट्रीय बेटी के अवसर पर जौन्दी की रोली साहू रक्तदान देकर बेटी होने का मान बढ़ाया
नवापारा राजिम-
अन्तर्राष्ट्रीय बेटी के अवसर पर बेटियों के द्वारा रक्तदान किया जिसमें ग्रामीण अंचल की बेटी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और मानव सेवा ही माधव सेवा के कहावत को चरितार्थ करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन में अध्ययनरत होते हुए बड़ी हिम्मत व हौसला के साथ जरूरतमंद लोगों के लिए स्वेच्छा से खुशी खुशी रक्तदान कर रहीं हैं।
समीपस्थ ग्राम जौन्दी की रोली साहू बीए एलएलबी फोर्थ इयर की होनहार छात्रा ने भी हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाऊंडेशन रायपुर के बैनर तले आयोजित रक्तदान शिविर में आज रक्तदान किया।
Previous article
Next article