आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋23 सितम्बर 2024*🎋
✍🏻रिश्ते कभी भी हमारी सुंदरता, उम्र या व्यक्तित्व पर निर्भर नहीं करते हैं, रिश्ते हमेशा प्रेम, सच्चाई एवं हमारे द्वारा दिए गए समय, साथ और सम्मान पर निर्भर करते हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जो अच्छे लोग होंगे वो आपके गुणों को देखकर खुश होंगे, और जो बुरे लोग होंगे, वे आपके गुणों को देखकर जलेंगे, दुखी होंगे। उसका आप कुछ नहीं कर सकते। वे लोग आप के कारण दुखी नहीं हैं, वे अपने बुरे स्वभाव के कारण दुखी हैं, तो यह उनकी अपनी बुरी आदत है, जो उनको दुख देती है । इसकी आप चिंता ना करें। आप सदा खुश रहें।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*जैसे हम खान-पान पर नियंत्रण न रखें तो शरीर बीमार हो जाता है...ना...?, वैसे ही यदि हम अपने सोचने, देखने, बोलने व सुनने पर नियंत्रण नहीं रखते तो मन बीमार हो जाता है ।*
*ये चिंता, तनाव, अनिद्रा आदि सब बीमार मन की निशानियां हैं। इसलिये सदा वही सोचें, देखें, सुनें व बोलें जिससे मन सदा स्वस्थ रहे।*
*🙏🍎 ओम् शान्ति 🍎🙏*
*🍎🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩🍎*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏