*वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी सेवा गणना के लिए 24 को सामूहिक अवकाश* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी सेवा गणना के लिए 24 को सामूहिक अवकाश*

 *वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी सेवा गणना के लिए 24 को सामूहिक अवकाश*



*जिले ब्लॉक के स्कूल होंगे बन्द - शिक्षक धरना प्रदर्शन में होंगे शामिल*

 आरंग==

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर रायपुर जिले के समस्त शिक्षक संवर्ग कल 5 सूत्रीय मांगो के अलावा प्राथमिक व माध्यमिक शाला मे प्रधान पाठक मे शीघ्र पदोन्नति के लिए हड़ताल मे रहेंगे।शिक्षा मोर्चा के जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला,हेम कुमार साहू,भानु प्रताप डहरिया,हरीश दीवान,छोटू राम साहू ने संयुक्त रुप से बताया है कि कल राज्य के सभी जिला मुख्यालय मे धरना प्रदर्शन करना था लेकिन रायपुर जिले मे रायपुर दक्षिण के विथान सभा उपचुनाव व नया रायपुर के तूता धरना स्थल मे रेनोवेशन कार्य होने व महामहिम राष्ट्रपति के आगमन होने के कारण से जिला प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन,रैली की अनुमति नही दी गई,जिसके कारण रायपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय ,आरंग अभनपुर, तिल्दा,धारसीवा मे धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर एस.डी.एम./तहसीलदार को मुख्यमंत्री व अन्य के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया है कि अब तक हजारो शिक्षकों ने 24 अक्तूबर को सामूहिक अवकाश का आवेदन दे दिया है, ज्ञात हो प्रदेश में शिक्षकों के चार बड़े संघ द्वारा एक होकर "शिक्षक संघर्ष मोर्चा" का गठन किया गया है,,इसके बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।


 शिक्षक मोर्चा रायपुर के जिला संचालक ओमप्रकाश सोनकला ,हरीश दीवान,छोटू साहु ने मांगो के संबंध मे बताया  कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने,प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना आवश्यक है, इससे शिक्षकों के वेतन विसंगति,  क्रमोन्नति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन की मांग पूरी होगी, लंबित मँहगाई भत्ता व देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग व प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पर दीपावली पूर्व पदोन्नति व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक की पदोन्नति के लिए तकनीकी समस्या दूर कर शीघ्र पदोन्नत करने शामिल है। एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में  एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है, साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ अन्य सभी कर्मचारियों का भी है।


 शिक्षक संघर्ष मोर्चा  के 24 अक्टूबर को रायपुर जिले के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय के धरना, प्रदर्शन व रैली में शामिल होकर एसडीएम/तहसीलदार को मांगपत्र सौपेंगे। 


रायपुर जिले के शिक्षक मोर्चा के घनश्याम गितलहरे जितेंद्र शुक्ला,अनिल चतुर्वदी,योगेश सिंह ठाकुर, सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले,जीतेन्द्र मिश्रा,अब्दुल आसीफ खान, चंद्रशेखर  रात्रे,अंजुम शेख,टिकेश्वरी साहू,कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा,सीएल साहू, हरीश दीवान,गोपाल वर्मा,बुद्धेश्वर बघेल,मनोज साहू,रविंद्र सॉन्गसुरतान, दीपक साहू,मनोज मुछावड,रूद्रनारायण तिवारी,शिव साहू,विभा सिंह परिहार,विनोद साहनी, इन्द्रजीत वर्मा,अनिल वर्मा, मदन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, छम्मन पाल,कॄपा माहेश्वरी,विजय गिलहरे,भुवन अवसरिया, प्रफुल्ल मांझी,दिनेश आडिल , अंजलि परिहार,जागृति साहू,अंजूलता  गिलहरे, सरस्वती राघव, मौसमी शर्मा, कल्याणी वर्मा,अलंकार परिहार ,मेघराज साहू,राधेश्याम बंजारे, चेतन साहू ,भोला वर्मा, संतोष सोनवानी, मोतीमाला साहू,,अरूणा तिवारी, सहित पदाधिकारियों ने कहा है कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने का विषय विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में भी शामिल है, अतः सरकार व शासन से शिक्षकों के "पूर्व सेवा गणना मिशन" के तहत मुख्य 5 मांग करते हुए शीघ्र ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की गई है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads