गौवंश को बचाने के चक्कर में पलट गई एंबुलेंस,चालक गंभीर
गौवंश को बचाने के चक्कर में पलट गई एंबुलेंस,चालक गंभीर
सुरेंद्र जैन/धरसींवा
सड़को पर गौवंश की मौजूदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जिससे आए दिन कही न कहीं कोई न कोई हादसे हो रहे हैं बुधवार की सुबह भी धरसीवां तिल्दा मार्ग पर एक एंबुलेंस सड़क पर बढ़ाते गौवंश के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
जानकारी मुताबिक एंबुलेंस क्रमांक सी जी 04 एन एम 5679 पर जिस पर ओम हॉस्पिटल महादेव घांट रायपुर लिखा है वह तिल्दा की ओर जा रही थी तभी किरना गांव के समीप सड़क पर बैठे गौवंश को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई एंबुलेंस जिस जगह पलटी वहां हाइटेंशन विद्युत पोल है गनीमत यह रही कि एंबुलेंस हाइटेंशन बिजली खंबे से नहीं टकराई और चालक को सिर्फ चोटें ही आई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक को सूचना देकर उपचारार्थ रायपुर भिजवाया ।