गुल्लू में 250 प्रकार की धान की किस्में किसानों को कर रहा है आकर्षित,दुर्लभ किस्म संजीवनी,केंसर से देती है सुरक्षा
गुल्लू में 250 प्रकार की धान की किस्में किसानों को कर रहा है आकर्षित,दुर्लभ किस्म संजीवनी,केंसर से देती है सुरक्षा
आरंग
ग्राम गुल्लू में धान के बीजों के संरक्षण के उद्देश्य से मा विद्या सहकारी बीज उत्पादक समिति द्वारा डेमोंस्ट्रेशन सेंटर में 250 से अधिक किस्मों का धान लगाया गया है।जो इन दिनों किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सहकारी समिति के सदस्यों ने बताया यहां देशी, विदेशी नस्लों की करीब 250 से अधिक किस्मों का धान किसानों के प्रदर्शन के लिए लगाया गया है। जिससे भविष्य में इन धान के किस्मों को किसानों को उपलब्ध कराया जा सके।
बहुत से नस्ल तो ऐसे हैं जो अब विलुप्ति के कगार पर है। जिन्हें संरक्षण की विशेष आवश्यकता है।वहीं किसान नेता पारसनाथ साहू एवं सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल डेमोंस्ट्रेशन सेंटर पहुंचकर विभिन्न प्रकार के धान के किस्मों को देखकर काफी प्रफुल्लित हुए। साथ ही अंचल के अन्य किसानों को भी यहां पहुंचकर धान के इन किस्मों का अवलोकन करने अपील किये हैं। जिससे भविष्य में धानों के इन किस्मों का उत्पादन किया जा सके।वहीं ब्लेक,रेड, ग्रीन एवं जिंक राइस,सुगर फ्री राइस की किस्में किसानों को आकर्षित कर रहा है। साथ ही संजीवनी धान जो कैंसर जैसे रोगों से लड़ने में सहायक हैं इस प्रकार की दुर्लभ किस्म के धान भी किसानों के प्रदर्शन के लिए लगाया गया है।