*27 छ.ग.बटालियन एनसीसी के छात्र सैनिकों ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान।* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*27 छ.ग.बटालियन एनसीसी के छात्र सैनिकों ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान।*

 *27 छ.ग.बटालियन एनसीसी के छात्र सैनिकों ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान।* 




राजिम/गरियाबंद

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशानुसार शासकीय राजीवलोचन स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजिम एवं पंडित रामबिशाल पांडे उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस राजिम के 112 छात्र सैनिकों ने संयुक्त रूप से नगर में अभियान चलाया उपरोक्त जानकारी देते हुए सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि इस संयुक्त अभियान में सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के 56 तथा जूनियर डिविजन व जूनियर विंग के 56 छात्र सैनिक शालिम रहे व पूरे देश में इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम समस्त छात्र सैनिकों ने एनसीसी अधिकारी द्वय कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा एवं सेकंड आफिसर सागर शर्मा के मार्गदर्शन में तथा बटालियन से पहुंचे पी आई स्टाफ हवलदार दलजीत सिंग की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ लेकर संकल्प लिया कि अपने स्वयं से परिवार से मुहल्ले से गांव से स्वच्छता की शुरुआत करेंगे साथ ही हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे एवं इस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगो को भारत को स्वच्छ बनाने प्रेरित करेंगे शपथ लेने के पश्चात समस्त छात्र सैनिकों ने विद्यालय परिसर की सफाई की एवं कूड़ा व कचरों को उठाकर कूड़ेदान में डाला इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा का नारा लगाते हुए





 नगर के हृदय स्थल पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक बस स्टैंड पहुंचकर चौक में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं छत्तीसगढ के गांधी के नाम से प्रसिद्ध पंडित सुंदरलाल शर्मा के प्रतिमा एवं चौक के आसपास की सफाई एवं धुलाई करने के पश्चात छात्र सैनिक सीनियर अंडर आफिसर महेंद्र कुमार ने माल्यार्पण किया इन सबके दरमियान लगातार स्वच्छता संबंधी नारे लगते रहे जो लोगो के ध्यानाकर्षण का केंद्र रहा जिसमे छात्र सैनिकों में सीएसएम तेजेस सोनकर,वैभव दुबे, सी क्यू एम एस शिवम साहू, सार्जेंट उमा वर्मा, श्रेया ठाकुर सावन सोनी, राजीवनयन साहू, विभाष दाऊ,आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्वच्छता रैली का समापन वापस सेजेस राजिम विद्यालय में एनसीसी गीत का गान कर किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads