*ब्रह्माकुमारीज नैनपुर के द्वारा राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी को दी गई श्रद्धांजलि*
*ब्रह्माकुमारीज नैनपुर के द्वारा राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी को दी गई श्रद्धांजलि*
नैनपुर –
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नैनपुर सेवाकेंद्र के द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव भ्राता राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन एवं ब्रह्माकुमार भाई बहन उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी के निमित्त भोग लगा, सभी ने भाईजी के निमित्त योग लगाया। उसके बाद सभी भाई बहनों ने भावांजलि, पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की।
ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने बताया कि राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव थे।भाईजी भारतीय नौसेवा से इस्तीफा देकर माउंट आबू आए और यहीं के होकर रह गए। आप पिछले 55 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे।