*27 छ ग बटालियन रायपुर से सेजेस राजिम के छात्र सैनिक भव्य शसस्त्र सैन्य समारोह में हुए शामिल*
*27 छ ग बटालियन रायपुर से सेजेस राजिम के छात्र सैनिक भव्य शसस्त्र सैन्य समारोह में हुए शामिल*
राजिम/गरियाबंद
27 छतीसगढ एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशन मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से नगर के प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडे उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के नेतृत्व में छात्र सैनिक छत्तीसगढ़ सरकार के पहल पर भारतीय सेना द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित नो योर आर्मी भव्य शसस्त्र सैन्य समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र सैनिकों को भारतीय सेना से रूबरू होने एवं सैन्य जीवनशैली तथा उनके द्वारा प्रयोग में लाने वाले तमाम प्रकार के हथियार तकनीक एवं उनके प्रयोग और जानकारी प्राप्त करने साथ ही उनके शौर्य प्रदर्शन को देखकर प्रेरित होने के इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय के 50 छात्र सैनिक बड़े उत्साह के साथ भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह में शामिल हुए जहां साइंस कॉलेज ग्राउंड में दो दिवसीय सेना समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे पहले दिन शनिवार को सेना समारोह के इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया इसके साथ ही दो दिवसीय इस आयोजन को एक दिन बढ़ाकर 3 दिन करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की एवं गर्मी और उमस को देखते हुए सेना समारोह के समय में बदलाव भी किया गया है प्रदर्शनी में सर्जिकल स्ट्राइक कैसे की जाती है ये बताया गया, विभिन्न शौर्य प्रदर्शन किया गया सेना के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है सेना के द्वारा टैंक भी इस प्रदर्शनी में रखी हुई है इस टैंक पर चढ़कर स्कूली बच्चों के साथ ही लोगों ने फोटो खिंचवाने के साथ ही सेल्फी भी ली समारोह में शामिल हुए राजिम सेजेस के एनसीसी कैडेटस ने बताया कि इस कार्यक्रम में आने के बाद उन्हें बहुत कुछ सीखने व जानने मिला तथा उन्हे काफी अच्छा महसूस हुआ उन्होंने बताया कि वे जीवन में पहली बार ऐसे हथियारों तथा टैंक को करीब से सिर्फ देखा ही नहीं बलिक छूकर उनके बारे में जानकारी व अनुभव भी प्राप्त किए जिनमें 7.62 एम एम एल एम जी, 40एम एम अंडर बैरल ग्रेनेट लांचर, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, 84एम एम आर एल एम के 111, सर्विलांस कॉप्टर, 51एम एम मोर्टार, मशीन पिस्टल, भीष्म टैंक, आदि विभिन्न सैन्य हथियारों से रूबरू हुए। इसके पश्चात डेयर डेविल बाइक स्टंट, खुखरी डांस, सेना बैंड ड्रिल, सर्जिकल स्ट्राइक आदि कार्यक्रम को देखकर छात्र सैनिक इससे काफी उत्साहित होने के साथ साथ खुश थे कार्यक्रम में छात्र सैनिकों के साथ 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायपुर से पी आई स्टाफ हवलदार बलबीर सिंग भी शामिल रहे।