*बच्चों ने स्टोरी टेलिंग के माध्यम से दिखाई अपनी अभिव्यक्ति*
*बच्चों ने स्टोरी टेलिंग के माध्यम से दिखाई अपनी अभिव्यक्ति*
आरंग.
अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में अनिवार्य पोर्टल एक्टिविटी के तहत कक्षा 12 वी विज्ञान एवं वाणिज्य दोनों संकाय के बच्चों ने स्टोरी टेलिंग में हिस्सा लिया तथा अपनी अभिव्यक्ति को जाहिर किया, प्राचार्य हरीश शर्मा
ने कहा कि स्टोरी टेलिंग अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है जो व्यक्तित्व के विकास में सहायक है और इससे भाषा के क्षेत्र में भी अधिकार बढ़ता है। कार्यक्रम उपप्राचार्य आकाश विश्वास के निर्देशन में हुआ तथा वरिष्ठ व्याख्याता विकास पाठक ने उनका सहयोग किया। इसमें कक्षा 12 वी से तारेश साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राधिका अग्रवाल,भव्य चन्द्राकर, विनय एवं मुकेन्द्र संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर रहे,रक्षा साहू एवं उन्नति गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम नशामुक्ति,गिरते नैतिक मूल्य एवं महिला सशक्तिकरण जैसे अत्यंत संवेदनशील मुद्दों पर आधारित था, जिसमे बच्चों की अभिव्यक्ति सराहनीय थी।एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर ने भी उक्त बच्चों को बधाई दी।