*उपरवारा नया रायपुर में कई वर्षों से हो रहा है रामलीला का मंचन, संस्कृति को बचाए रखने हर साल करते हैं रामलीला का आयोजन*
*उपरवारा नया रायपुर में कई वर्षों से हो रहा है रामलीला का मंचन, संस्कृति को बचाए रखने हर साल करते हैं रामलीला का आयोजन*
नया रायपुर–
मंत्रालय से महज 7 किमी दूर ग्राम उपरवारा में बीते कई वर्षों से लगातार रामलीला का मंचन हो रहा है। दशहरा के अवसर पर बाल समाज के उत्साही युवाओं द्वारा इस वर्ष भी पांच दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
लीला मंडली के सदस्य गोविंद साहू एवं ललित साहू बताते हैं कि बदलते परिवेश में अब लीला मंचन करना बहुत मुश्किल होते जा रहा है। लीला में भाग लेने पात्र नहीं मिलते हैं। बावजूद इस धार्मिक सांस्कृतिक उत्सव को बनाए रखने भरसक प्रयास किया जा रहा है। गांव की इसी परंपरा और संस्कृति को बचाए रखने हर वर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है। रामायण के आदर्श और चरित्रों का मंचन के माध्यम से समाज को शिक्षा, संस्कार व संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
आसपास रामलीला का मंचन नही होता जिस कारण आसपास के ग्रामीण भी देखने के लिए आते हैं । रामलीला के कलाकारों द्वारा श्रीराम के जीवन पर आधारित सभी पहलुओं को नाटक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जो ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायक है।