आवास मेले का हुआ बड़ा आयोजन विधायक ने सौंपी आवास की चाबी ,आवास मेले में हितग्राहियों के चेहरे पर दिखी खुशी
आवास मेले का हुआ बड़ा आयोजन विधायक ने सौंपी आवास की चाबी ,आवास मेले में हितग्राहियों के चेहरे पर दिखी खुशी
आरंग
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कलई रोड नई मंडी आरंग में जनपद पंचायत आरंग के तत्वाधान में आवास मेले का बड़ा आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्रों पर माल्यार्पण से हुई, मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार किसान मजदूर और गरीब सहित सभी को सहयोग कर रही है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि किसी का घर कच्चा ना हो सबके पास पक्का छत और पक्का घर होना चाहिए इस बात के लिए आयोजन महत्वपूर्ण है ताकि सभी को इस योजना की तकनीकी सहित संपूर्ण जानकारी हो सके साथ ही कहा कि आरंग विकासखंड की प्रगति इस बात से देखी जा सकती है की एक साल के अंदर 8000 से भी अधिक आवास स्वीकृत हुए तथा दिवाली के पहले तक 2500 और हो जाएंगे
उन्होंने उपस्थित हितग्राहीयो सहित सभी को नवरात्रि पर्व एवं आगामी विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं देकर दार्शनिक अंदाज में कहा की हमारी सरकार GYAN यानि की गरीब,युवा,अन्नदाता (किसान)और नारी सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने विकास पथ को तेजी से अग्रसर बताते हुए अलंकारिक भाषा में कहा कि विधायक गुरु खुशवंत साहेब विकास के बघवा है, जिससे तालियो की रफ्तार तेज हो गई,वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित जन समुदाय के प्रश्नों का समुचित समाधान किया एवं कहा कि आवास लेआउट डिजाइन के अनुसार ही बनाएं तथा प्रावधानों के अनुसार न्यूनतम एक कमरा एक किचन बनाया जाना है और एक स्तर पूर्ण होने के पश्चात कार्य बंद न करते हुवे कार्य लगातार जारी रखने की सलाह दी, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मिलने वाली राशि का विवरण प्रथम किस्त 40000 द्वितीय फ्लिंथ पूर्ण होने पर 60000 एवं तृतीय पूर्ण होने पर 20000 की जानकारी दी और 90 दिवस की मनरेगा मजदूरी मिलने की बात कही, इसके अतिरिक्त कुछ तकनीकी प्रश्नों के जवाब में कहा कि बैंक खाते में आधार लिंक और डीबीटी लिंक दोनों अलग-अलग चीज है उन्होंने डीबीटी लिंक करवाने की बात कही तथा किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जनपद पंचायत आवास शाखा से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया वही गोविंद साहू(जनपद सभापति),डुमेंद्र साहू( जनपदअध्यक्ष प्रतिनिधि)अनिल सोनवानी (जनपद सभापति प्रतिनिधि),किशोर साहू (जनपद सदस्य ) ने भी हितग्राहियों को प्रेरित कियाl इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक गुरु खुशवंत ने पूर्ण आवास की चाबी खोरबहरा साहू गोइंदा, सेवक निषाद गोइन्दा ,सुकालू यादव रानी सागर, कृपाराम खमतराई, पन्नालाल साहू चरोदा को देते हुए मुंह मीठा भी कराया तथा आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र ईश्वरी साहू कुम्हारी, सुशीला साहू बनरसी, लक्ष्मी चंद टंडन गुल्लू, भोलाराम निषाद राटाकाट,जेठू राम निषाद गोइंदा, भुवनेश्वरी वैष्णव रसनी, निर्मला विश्वकर्मा रसनी, रजवंती बाई गुल्लू, आनंद साहू बनरसी, रमेशर साहू बनरसी को प्रदान किया गया। तथा कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गण देवनाथ साहु, नंदकुमार साहू, कृष्णा वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण अभिषेक राजा तंबोली( भाजपा जिला मंत्री ग्रामीण) अशोक चंद्राकर(मंडल महामंत्री ),जयकांत वर्मा(चिखली सरपंच) देवचरण देशलहरे(सरपंच प्रतिनिधि) दिलीप जलक्षत्रि(मंडल मंत्री), तुलाराम साहू(ओबीसी मोर्चा) जगतराम साहू, रेवाराम साहू, गिरधर साहू आदि एवं विविध ग्राम सरपंच गण, रोजगार सहायकगण,ग्राम सचिव गण, एसडीओ हरीश साहू, हेमंत राय ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,अनिल चंद्राकर पीओ, एडीओ गण छत्रधारी सोनकर व योगेंद्र चंद्राकर, करारोपण अधिकारी रामाधार यादव ,नंदू नारंग आदि एवं 42 गांवों से 1500 से भी अधिक लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं आभार जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे ने किया।