सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवम् शिक्षक के पद पर पदोन्नति पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचनालाय एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन
सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवम् शिक्षक के पद पर पदोन्नति पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचनालाय एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन
*आरंग-*
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई रायपुर के नेतृत्व में सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवम् शिक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचनालाय रायपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि रायपुर जिले में सहायक शिक्षक एलबी से प्राथमिक प्रधान पाठक एवम् शिक्षक पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया अक्टूबर 2022 के पश्चात् से लंबित है। जबकि वर्तमान में प्राथमिक प्रधान पाठक एवम् शिक्षक के सैकड़ो पद रिक्त होने के चलते शिक्षा गुणवत्ता प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर योग्य एवं पात्रताधारी सैकड़ों शिक्षक पदोन्नति की प्रत्याशा में ही सेवानिवृत हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई रायपुर के नेतृत्व में संयुक्त संचालक लोक शिक्षा संचनालाय एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को यथाशीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत करने वालो में मुख्यताः जिलाध्यक्ष सुनील नायक, संगठन मंत्री अवध राम वर्मा, विकासखंड तिल्दा अध्यक्ष बलराम यदु, प्रांतीय प्रवक्ता मनीष देवांगन, राजेश सिंह, शिव वर्मा, मोतीराम साहू , बुधारू ध्रुव, महेंद्र साहू, राजेश टंडन, दीपक वर्मा, गजेंद्र देवांगन आदि उपाथित रहे।