*ज्ञानेश्वर वर्मा बने धरसीवां तहसील इकाई के अध्यक्ष* आरंग
*ज्ञानेश्वर वर्मा बने धरसीवां तहसील इकाई के अध्यक्ष*
आरंग /रायपुर
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के धरसीवां तहसील इकाई का निर्वाचन पेंशन बाड़ा रायपुर स्थित प्रांतीय कार्यालय में निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर ज्ञानेश्वर वर्मा, संगठन मंत्री अवध राम वर्मा, सचिव रमाकांत यादव, कोषाध्यक्ष छत्रपाल शर्मा, उपाध्यक्ष बृजराज वर्मा एवम् नीलकंठ सह सचिव श्रीमती गायत्री ठाकुर, प्रवक्ता श्रीमती अनामिका ठाकुर, प्रचार सचिव पूनम चंद्र वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डोमार सिंह पटेल, नीलकंठ वर्मा, चंद्रिका ध्रुव, अंजना भारती निर्वाचित हुए।
निर्वाचन कार्य में प्रमुख रूप से प्रांतीय प्रवक्ता एवं रायपुर जिला के अध्यक्ष सुनील नायक, संभागीय सचिव एवम् प्रांतीय मीडिया प्रभारी ओंकार प्रसाद वर्मा, जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता सुनील नायक, जिला कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता मनीष देवांगन, निर्वाचन अधिकारी अवध राम वर्मा, धरसीवां विकास खण्ड अध्यक्ष नंदू राम निषाद, सचिव अरुण कुमार देवांगन, कोषाध्यक्ष राजीव लोचन साहू आदि के उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभा को संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा जिला अध्यक्ष सुनील नायक एवं संगठन मंत्री अवध राम वर्मा ने संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के कार्य एवम् गतिविधि की विस्तृत जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवम् गोपनीयता की सपथ दिलाई गई।