अवैध खनिज उत्खनन का गढ़ बना धरसीवां, पकड़े गए जेसीबी और हाइवा
अवैध खनिज उत्खनन का गढ़ बना धरसीवां, पकड़े गए जेसीबी और हाइवा
सुरेंद्र जैन /धरसीवां
धरसीवा क्षेत्र अवैध खनिज उत्खनन का गढ़ बनता जा रहा है कहीं चूना पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है तो कहीं मुरूम का अवैध उत्खनन हो रहा है.....ग्रामीणों की सूचना के बाद इस प्रतिनिधि ने जब खनिज अधिकारी को मनोहरा गांव में हो रहे अवैध मुरूम उत्खनन की जानकारी दी तब उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम भेजी और अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन कर रहे
एक जेसीबी मशीन व एक हाईवा को जप्त कर पुलिस चौकी सिलियरी के सुपुर्द किया.... यह कोई पहला मामला नहीं है जब धरसीवा क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा हो विगत लंबे समय से इस क्षेत्र में चूना पत्थर और मुरूम का जहां देखो वहां अवैध उत्खनन का मामला सामने आता रहता है लेकिन प्रभावी कार्यवाही के अभाव में उत्खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद है