पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्या देवी होलकर विषयक सामाजिक सद्भावना बैठक का हुआ आयोजन
पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्या देवी होलकर विषयक सामाजिक सद्भावना बैठक का हुआ आयोजन
आरंग
श्री सुदर्शन जन सेवा समिति के तत्वाधान में साहू छात्रावास के सभागार में पुण्य श्लोक लोकमाता राजमाता अहिल्यादेवी होलकर के त्रीशताब्दी जन्म जयंती समारोह के अवसर पर सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिले एवं प्रांत से आए पदाधिकारी प्रशांत पांडे, ललित चंद्राकर, लोकनाथ साहू, देवेंद्र ठाकुर आदि ने अपने वक्तव्य में लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साधारण से किसान परिवार में जन्म लेकर मालवा प्रांत की महारानी बनने का उनका सफर समाज को नई दिशा दिखाता है वक्ताओं ने कहा कि उनके जीवन में अंधेरे ने कई बार दस्तक दी लेकिन उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प से उजाले के पथ पर चली तथा समाज कल्याण एवं देशहित में ऐसे कार्य किया जो इतिहास में दर्ज हुए महारानी अहिल्या देवी के द्वारा किए गए कार्य जैसे मंदिर निर्माण ,मंदिर का जीर्णोद्धार, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा के क्षेत्र में, पर्यावरण जागृती की दिशा में पहल, कुटीर उद्योगों को महत्व आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वही देशभक्ति से भरे प्रेरक गीत, जैसे मातृभूमि का कण कण तृण तृण हमको आज निमंत्रण देता तथा तथा डॉक्टर तेजराम जलक्षत्रि ने समाज है आराध्य हमारा, सेवा है आराधना जैसे गीतों से समरसता की बातें की गई तथा अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि यह वक्त सोने का नहीं अपितु जगने और जागने का है तथा देश हित में हम सबको लोकमाता अहिल्यादेवी के द्वारा किए गए कार्यों से शिक्षा लेनी चाहिए तथा इसका प्रचार प्रसार भी करना चाहिए इस अवसर पर विभिन्न समाज जैसे अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, सोनी समाज, निषाद धीवर समाज, गोस्वामी वैष्णव समाज ,चंद्राकार समाज, प्रजापति समाज ,यादव समाज, देवांगन समाज आदि 35 से भी अधिक समाज प्रमुख एवं सदस्यों की उपस्थिति के साथ गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।