एक पेड़ मां के नाम पर जनपद आरंग में हुआ वृहद वृक्षारोपण
एक पेड़ मां के नाम पर जनपद आरंग में हुआ वृहद वृक्षारोपण
आरंग
जनपद पंचायत आरंग परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे के निर्देशन में प्रधान मंत्री मोदी जी के आह्वान* एक पेड़ मां के नाम *पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 100 फलदार सजावटी पौधे जैसे कदम, कटहल,बादाम,गुलमोहर ,चंपा आदि रोपे गए जिसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रही इस अवसर जनपद अध्यक्ष हेमलता साहू व जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने पेड़ पौधों को धरती का श्रृंगार बताया तथा वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण का अभिन्न अंग बताते हुए संदेश दिया कि हम सभी को पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, तथा जनपद पंचायत सदस्य किशोर साहू,देवराज जांगड़े ने बंजर धरती करे पुकार,पेड़ पौधों से आए बहार,जैसे नारे बुलंद किए तथा सीईओ लहरे ने प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ लंबे समय तक पर्यावरण में सहयोग देते हैं तथा गुणवत्ता युक्त हवा,स्वस्थ जलवायु, पानी संरक्षण, मिट्टी संरक्षण, वन्य जीवों को आश्रय, साथ ही प्रकाश संश्लेषण के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड लेकर प्राण वायु ऑक्सीजन देते हैं अतः पेड़ पौधे माता के समान ही हमें संरक्षित करते हैं ।
इस अवसर पर जनपद सदस्य गण गोविंद साहू, , रिंकू चंद्राकर,रानी पवन धीवर, हृदय राम जांगड़े आदि एवं जनप्रतिनिधि गण देवनाथ साहु, अभिषेक राजा तंबोली, डॉ संदीप जैन, डूमेंद्र साहू,अनिल सोनवानी, संतोष चंद्राकर, राकेश सोनकर, केजू पटेल ,दिलीप जलक्षत्रि सहित तहसीलदार मेडम सीता शुक्ला जनपद पंचायत आरंग से छत्रधारी सोनकर,तेजेश्वरी सिंह, योगेंद्र चंद्राकर ,सत्यनारायण चंद्राकर,अनिल चंद्राकर आदि एवं शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव,महेंद्र कुमार पटेल,जनपद कर्मचारी गण, ग्राम सचिव गण एवं सरपंच गणों की भी उपस्थिति रही।