*नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई रैली में शीशी बोतल तोड़ दो, दारु पीना छोड़ दो। बच्चे पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी ऐसे तेवर-- नशामुक्त स्वच्छता अभियान*
*नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई रैली में शीशी बोतल तोड़ दो, दारु पीना छोड़ दो। बच्चे पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी ऐसे तेवर-- नशामुक्त स्वच्छता अभियान*
नवापारा (राजिम)
समीपस्थ ग्राम पारागांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155 वी जयंती पर सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ रेडक्रॉस ने संयुक्त रुप से एक दिवसीय शिविर लगाया। नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई रैली में शीशी बोतल तोड़ दो, दारु पीना छोड़ दो। बच्चे पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी ऐसे तेवर। दारु पीने के क्या शान, गली-गली में होते बदनाम। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, स्वच्छता ही सेवा हैं का संदेश दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर के रजक द्वारा गांव के गलियों में जाकर आम नागरिकों को नशा न करने हेतु जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया उन्होंने शराब के खिलाफ क्रांति छेड़ने से ही शांति आने की बात कही । गिरवर रात्रे ग्राम सरपंच ने नशा से हो रहे सामाजिक आर्थिक पतन पर प्रकाश डाला ।गांधी चौक में आमजनों को संबोधित करते हुए रोहित बांसवार ने कहा देश के सम्मान में कूद पड़े मैदान के नारे देते हुए समाज से बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प बात कही। अविनाश शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए इस स्वच्छता अभियान को अनवरत जारी रखने की समझाईश दी साथ ही समाज के उत्थान के लिए हर अच्छे कार्य में युवाओं को आगे आने का आह्वान भी किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में श्री प्यारेलाल रात्रे ग्राम सचिव, श्री लक्ष्मीनारायण बांसवार सेवानिवृत्त शिक्षक ,तोरण लाल साहू, विकास साहू ,ठाकुर राम साहू गोपी निषाद, पोखन ठाकुर, रेखचंद साहू ,रोहित साहू सहित 96 स्ववंसेवको ने हिस्सा लिया। शिविर का सफल संचालन डॉ आर के रजक के नेतृत्व में हुआ।