*गांधी जयंति पर नगर पालिका परिषद आरंग से सम्मानित हुए सृजन के विद्यार्थी*
*गांधी जयंति पर नगर पालिका परिषद आरंग से सम्मानित हुए सृजन के विद्यार्थी*
आरंग
गाँधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद आरंग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग के विद्यार्थियों को अलग अलग विधाओं में पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद आरंग में हुआ। जहाँ मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीता चंद्रवंशी ने गांधी जी के छायाचित पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया कर सभी को स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलवायी। इस अवसर पर नगर पालिका से अंकिता चंद्राकर, पार्षद सूरज लोधी, राजेश साहू सहित नगर पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । जहाँ नगर पालिका के द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमे रंगोली में प्रथम स्थान पर रही सौम्या साहू ,ऐश्वर्या साहू ,पायल यादव द्वितीय स्थान पर धनेश्वरी जलक्षत्री और मधु जलक्षत्री तृतीय स्थान पलक साहू व आकांक्षा कश्यप रही। वेस्ट टू बेस्ट में साक्षी बारले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो निकिता चंद्राकर द्वितीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में लीना निषाद प्रथम स्थान ,डिंपल साहू द्वितीय, एवं प्रिया देवांगन तृतीय स्थान प्राप्त किये।
नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान पर ऐश्वर्या साहू ,रिया साहू, समृद्धि पाल, भूमिका साहू, रेणुका पटेल ,समीक्षा जलक्षत्री प्रिया देवांगन, डिंपल देवांगन, हिमांशी पटेल दावेंद्र साहू, हर्ष साहू ,विनम्र सिंह चंद्राकर ,गगन कुमार देवांगन ,जितेन्द्र देवांगन, घनश्याम चंद्राकर की टीम रही।
बच्चों की इस उपलब्धि पर शाला विकास एवं प्रबंध समिति के संरक्षक लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर, सह सचिव सतीश सोनकर , प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी को उपप्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा , प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन तथा सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान, स्काउट प्रभारी ,लक्ष्मीनारायण पटेल , ,नागेश्वर साहू , धनेंद्र लोधी , धर्मेंद्र सोनी चंद्रकांता निषाद ,प्रियंका साहू सहित सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।