*प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए डीईओ को दी जाएगी अल्टीमेटम- ओमप्रकाश सोनकला*
*प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए डीईओ को दी जाएगी अल्टीमेटम- ओमप्रकाश सोनकला*
*प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय की जिला वर्चुअल बैठक मे दी गई जानकारी*
आरंग __
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर की जिला वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति मे देरी होने के कारण डीईओ रायपुर को अल्टीमेटम दिया जाएगा।चूंकि सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के लिए पिछली पदोन्नति डीईओ रायपुर द्वारा 02 वर्ष पूर्व की गई थी व डीईओ कार्यलय द्वारा आज पर्यन्त पदोन्नति के लिए अंतिम वरिष्ठता सूची जारी नही की गई है जिससे जिले के शिक्षकों मे आक्रोश व्याप्त है,जिले मे प्रधान पाठक के लगभग 200 पद रिक्त है,जबकि राज्य के अधिकांश जिलो मे 2 बार पदोन्नति हो चुकी है, बैठक मे पदोन्नति नही करने के लिए डीईओ को अल्टीमेटम देकर कार्यालय का घेराव व धरना दिया जायेगा।
बैठक मे प्रांतीय बैठक के निर्णयनुसार शिक्षक मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के मांगो के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ओमप्रकाश सोनकला ने कहा कि प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना आवश्यक है, इससे शिक्षकों के क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन की मांग पूरी होगी, लंबित मँहगाई भत्ता व देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग पर चर्चा की गयी, तथा सभी एल बी संवर्ग के शिक्षकों तक इस बात की जानकारी देने का निर्णय हुआ कि शिक्षक मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में केवल एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है, साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ कर्मचारियों का भी है ।
क्रमोन्नति हेतु एल बी संवर्ग के शिक्षकों द्वारा दिए गए आवेदन के संबंध मे जिला कार्यालय द्वारा की जारी कार्यवाही के बारे मे जिलाध्यक्ष सोनकला द्वारा जानकारी दी गई।
बैठक में सभी ब्लाकों मे की जा रही सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई व जल्द ही सदस्यता अभियान पूर्ण करने का सभी ब्लाकों को निर्देश किया गया व संगठन मे मजबूती के लिए संकुल स्तर के पदाधिकारियों को सक्रिय करते हुए शिक्षकों के स्थानीय समस्याओं को त्वरित हल करने के लिए आगे आकर काम करने पर जोर दिया गया।
जिले के एल बी संवर्ग के शिक्षको के सर्विस बुक आडिट के लिए शीघ्र ही स्थानीय संपरिक्षक कार्यालय रायपुर में मुलाकात व ज्ञापन देकर सर्विस बुक आडिट करने की मांग किया जायेगा।
आज के वर्चुअल जिला बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय प्रचार मंत्री सुखनंदन साहू, प्रांतीय मंत्री जितेंद्र मिश्रा,जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टिकेश्वरी साहू, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी, आरंग ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा,अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल,धरसीवां ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र सांग सुलतान, जिला सचिव छन्नू लाल साहू, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा जिला संगठन मंत्री मदन वर्मा, जिला पदाधिकारीगण संतोष सोनवानी, मोतीमाला साहू, अंजूलता गिलहरे,अशोक निषाद, ब्लॉक सचिव अभनपुर शिव कुमार साहू सहित ब्लॉक और जिला पदाधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा ने की।