छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर किसानों ने किया पारसनाथ का सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर किसानों ने किया पारसनाथ का सम्मान

 छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर किसानों ने किया पारसनाथ का सम्मान 



आरंग

  दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में भिलाई के किसान नेता पारसनाथ साहू ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने सेमीनार में किसानों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखा और किसानों की समस्यायों से अवगत कराया। वहीं श्रीसाहू जी के वापस आने पर किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आरंग में ही पारसनाथ साहू का पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन कर शाल एवं श्रीफल भेंटकर  सम्मानित किया।इस अवसर पर किसान नेता गोविंद चंद्राकर ने कहा किसानों की समस्यायों व मांगों के लिए श्रीसाहू जी सदैव अग्रणी रहते हैं।



किसानों के हित में उनके द्वारा लगातार प्रयासों का परिणाम है कि आज किसानों को अपने फसलों का बेहतर से बेहतर मूल्य मिल रहा है। वहीं जिला पंचायत प्रतिनिधि थानसिंग साहूव कृषक चिंताराम वर्मा ने भी उनके किसान हित में संघर्षों व कार्यों की सराहना करते हुए कहा श्रीसाहू जी किसानों की बातों को राजनीति से ऊपर उठकरनिष्पक्ष और बेझिझक रूप से सरकार तक पहुंचाते हैं।जिससे प्रदेश भर के किसान लाभान्वित होते है।इस अवसर पर सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन से दूजेराम धीवर व महेन्द्र पटेल सहित अन्य कृषकों ने भी स्वागत सम्मान में भाग लेते हुए श्रीसाहू जी को बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads