डी जे डांस प्रतियोगिता में बिखरी लोक कला की सतरंगी छटा--
डी जे डांस प्रतियोगिता में बिखरी लोक कला की सतरंगी छटा--
(न्यू किरण डांस मंडली तर्रा गोन्दी धमतरी ने जीता पहला पुरुस्कार)
राजिम :-
समीपवर्ती ग्राम दूतकैंयाँ(खपरी) में भव्य डी जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें छ.ग.के विभिन्न जिलों के अलावा उड़ीसा एवम उत्तर प्रदेश से पहुँचे विभिन्न कलाकारों ने भाग लेकर अपनी कला कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लोक कला की सतरंगी छटा बिखेरी,जिसमें ग्रुप डांस में न्यू किरण डांस मंडली तर्रा गोन्दी धमतरी ने 10000 रू का पहला इनाम जीता, वहीं दूसरी ओर गुरु बूटाना रायपुर की टीम ने 7000 रू का द्वितीय पुरुस्कार जीता,तृतीय स्थान पर जी एम पी आर ग्रुप गिरसुल देवभोग ने 4000 रू का इनाम जीता| इसी तरह युगल नृत्य में पवन हिना रायपुर की सदाबहार जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान पर टाइटल ग्रुप बिलासपुर ने हासिल किया तो,तीसरे स्थान पर,मारो मोहला अंबिकापुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| इसी तरह से एकल नृत्य में काजल सेन मैनपुर ने पहला ईनाम जीता,तो श्री जीत सिंह बनारस उत्तर प्रदेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो सिंघनपुर झलप से पहुँचे विजय कुमार साहू ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया,सभी विजेताओं को आयोजक मंडली द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया|इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में संतोष कुमार साहू शिक्षक किरवई, धनेश कुमार ध्रुव शिक्षक चंपारण एवं श्रवण कुमार साहू " प्रखर " का सराहनीय योगदान रहा|
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मधुबाला रात्रे सभापति जिला पंचायत गरियाबंद थे,तो अध्यक्षता पुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर ने किया,विशेष अतिथि के रूप में बेनराज सोनी,पूर्व सरपंच,भारत यादव उप सरपंच,ललित साहू उपाध्यक्ष साहू समाज,पोखरा परिक्षेत्र,सतीश यादव सरपंच पोखरा के साथ साथ गाँव के सभी पंचगण,ग्राम विकास समिति के सभी पदाधिकारी एवम गाँव के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,कार्यक्रम संचालन शिक्षक लेखाचंद मल्होत्रा एवम युवा कवि छग्गु याश अडिल ने किया |इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए युवा संगठन के अध्यक्ष ईश्वर साहू,जितेंद्र यादव,सोमनाथ साहू,भूपेंद्र साहू,किरण यादव, मिथलेश यादव, लिलेस यादव एवं समस्त ग्रामवासियों का सक्रिय योगदान रहा|