*कदलीमुड़ा पंचायत फिर सुर्खियों में , ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कदलीमुड़ा पंचायत फिर सुर्खियों में , ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप*

 *कदलीमुड़ा पंचायत फिर सुर्खियों में , ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप*



@ निष्पक्ष जांच से होगा बड़ा खुलासा , कई निर्माण कार्य की राशि हुई आहरण , धरातल में काम नहीं @





देवभोग /गरियाबंद

 मिली जानकारी अनुसार देवभोग ब्लाक का ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा फिर सुर्खियों में आ रहा है इस बार ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है ग्रामीणों ने 17 बिंदुओ पर लिखित शिकायत देवभोग जनपद पंचायत के सीईओ को सौंपा है जिसके बाद सीईओ ने एक जांच टीम बनाकर ग्राम पंचायत भेजा था जिसके बाद शिकायत कर्ताओं व सरपंच बेलमती पुजारी सचिव बसन्त सिंहा के समक्ष निर्माण कार्य का जांच किया गया जिसमे कई सारे निर्माण कार्य का राशि आहरण तो हुआ है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य दिखाई नहीं दिया ग्रामीणों ने 15 वे वित्त की राशि से फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण करने का आरोप लगाया है जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र के पास 1 लाख रुपए की नाली निर्माण होना बताया गया हैं रंग मंच निर्माण के लिए 50 हजार रुपए की राशि आहरण , मिडिल स्कूल में साफ सफाई के लिए 50 हजार रुपए राशि का आहरण ,से शेड के लिए 1 लाख रुपए आहरण करने का गंभीर आरोप लगे हैं वहीं इस पूरे मामले पर देवभोग जनपद सीईओ रवि सोनवानी ने बताया कि जांच टीम मौके के लिए भेजा गया था जांच करके आई है जांच रिपोर्ट आने के लिए उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads