सम्मान समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों ने किए अनुभव शेयर विधायक की रही उपस्थिति
सम्मान समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों ने किए अनुभव शेयर विधायक की रही उपस्थिति
आरंग
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे के निर्देशन में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह सद्भभावना भवन आरंग में आयोजित हुआ, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभी जनपद पंचायत प्रतिनिधियों,कर्मचारियों,सरपंच व पूर्व सरपंच गणों का प्रतीक चिन्ह एवं शाल के द्वारा सम्मान करते हुए कहा कि विकास में जनपद सदस्यों की अहम भूमिका होती है ,उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर फोकस करते हुए सभी प्रतिनिधियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनपद प्रतिनिधियों ने अपने कार्यकाल की खट्टी मीठी यादें ,अनुभव शेयर किया जिसमें मिठास ज्यादा रही तथा सभापति गोविंद साहू ने "झन भुलाहु मां बाप ला" के गीत से अपना संदेश दिया वहीं संजय शर्मा (कबीर) ने नारी शक्ति पर फोकस करते हुए अपनी कविता "नारी को अवसर तो दो" की भावपूर्ण प्रस्तुति दी
वही जनपद अध्यक्ष हेमलता डुमेंद्र साहू ने भी गीत एवं शायरी के माध्यम से उत्साह बढ़ाया इस प्रकार जनपद सदस्य गण सपरिवार आते गए एवं अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी बातों के साथ अपनी भावी विचारों को भी खुलकर व्यक्त किए जिससे कार्यक्रम में गतिशीलता एवं रोचकता बरकरार रही, साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने सीईओ कुमार सिंह लहरे को बेहतर कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी इस अवसर पर कुमार सिंह लहरे ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में उन्हें जनपद सदस्य प्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग मिला है जिससे क्षेत्र में विकास की गति बढ़ी है उपस्थित जनपद सदस्यों ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा भी की ।कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हेमलता डुमेंद्र साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ संदीप जैन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के साथ-साथ जनपद सदस्य गण दिव्या अनिल सोनवानी, संजय चेलक, गोविंद साहू, योगेंद्र साहू, प्रीति चंद्रशेखर साहू, पुष्पा पिंटू कुर्रे, संजय शर्मा( कबीर), रानी पवन धीवर, हृदय लाल जांगड़े, तारिणी पिंटू निर्मलकर, दिनेश्वरी यशवंत टंडन, दिनेश सिंह ठाकुर, नेहा दीपेंद्र वर्मा, भारती इशांत चंद्राकर, किशोर कुमार साहू, सीमा रविंद्र चंद्राकर, तोषण कुमार साहू(अभनपुर विधायक प्रतिनिधि), कर्मचारी गण महोबिया बाबू, योगेंद्र चंद्राकर, पीओ अनिल चंद्राकर ,सोमेश चंद्राकर आदि की उपस्थिति रही एवं संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव, संकुल समन्वयक हरीश दीवान, सुरेंद्र चंद्रसेन एवं आभार प्रदर्शन कुमार सिंह लहरे ने किया।