*छत्तीसगढ़ कलार समाज द्वारा फिर सम्मानित हुए गरियाबंद के स्कैच आर्टिस्ट सूरज*
*छत्तीसगढ़ कलार समाज द्वारा फिर सम्मानित हुए गरियाबंद के स्कैच आर्टिस्ट सूरज*
गरियाबंद में धूमधाम से मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु को जयंती
गरियाबंद
छत्तीसगढ़ कलार समाज जिला गरियाबंद द्वारा राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन और माता बहादुर कलारिन की असीम कृपा से सहस्त्र बाहु जयंती का आयोजन सहस्त्र देव की पूजा माता बहादुर कलारिन की पूजा कलश यात्रा के साथ धूमधाम से की गई साथ ही युवक युवती परिचय जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसके तहत गरियाबंद के कलाकार स्केच आर्टिस्ट सूरज सिन्हा का भी सम्मान विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया | बता दे की सूरज ने अपने कलाकारी के माध्यम से स्वयं और इस क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है, राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी अपने कलाकारी से प्रसन्न किया। अनेकों नेताओ और अभिनेताओं तक अपने द्वारा बनाई गई स्केच पहुंचा कर इस क्षेत्र को अलग पहचान दिलवाई।इन्होंने अपनी कला से सिर्फ भारत देश ही नही अपितु विदेशो तक अलग पहचान बनाई । कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सूरज को कई सम्मान और अवार्ड प्राप्त हुए है। हाल ही राजधानी रायपुर में विश्व को सबसे बड़ी धान और चावल की रंगोली बनाने और वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने के उपलक्ष्य में सूरज और टीम का सम्मान किया गया। आज के कार्यक्रम में भी सूरज ने अपने द्वारा बनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की स्केच कलार समाज को भेंट की एवम उन्होंने बताया की सहस्त्रार्जुन को अपन गुरु दत्तात्रेय के द्वारा मिले वरदान स्वरुप एक हज़ार भुजाएं मिली थी जिसके बाद उन्हें सहस्त्रबाहु/ सहस्त्रार्जुन के नाम से जाना जाने लगा। उनके पास रावण से भी अधिक बल था। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप में राजिम विधायक श्री रोहित साहू अध्यक्ष श्री अवध राम सिन्हा, अति विशिष्ट अतिथि श्री युवराज सिन्हा, प्रदेश महामंत्री श्री रिखी राम सिन्हा गेंदलाल सिन्हा अध्यक्ष गरियाबंद परिक्षेत्र और सिन्हा समाज के समस्त लोग शामिल हुए।