रबी में धान न लगाए अपील के बाद कांग्रेसी खेमे में भारी आक्रोश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रबी में धान न लगाए अपील के बाद कांग्रेसी खेमे में भारी आक्रोश

रबी में धान न लगाए अपील के बाद कांग्रेसी खेमे में भारी आक्रोश



जय लाल प्रजापति/धमतरी

 ..रबी फसल में धान न लेने का अपील के बाद कांग्रेस खेमे में आक्रोश आ गया है .. आज कांग्रेसी ने चार सूत्री मांगो को लेकर कलेक्टर पहुंचे कांग्रेसियों ने बताया कि किसानों को धान खरीदी में टोकन को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है



ओंकार साहू ..विधायक धमतरी

वही रबी में धान न लेने का आदेश को गलत बताते हुए कांग्रेसी कलेक्टर से शिकाया किया इसके अलावा शहर में बढ़ रहे क्राइम व अवैध प्लाटिंग रेत उत्खनन को भी लेकर आक्रोश दिखाया है धमतरी विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसी कलेक्टर पहुंचे इसके बाद भी मांग पूरी नहीं किया जाता तो आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है



नम्रता गांधी... कलेक्टर धमतरी

 इधर कलेक्टर ने कहा कि रबी के समय में धान लेने से पानी का खपत ज्यादा होता है और इस दौरान वाटर लेवल नीचे चला जाता है  जिन्हे  देखते हुए अपील किया जा रहा है कि किसान रबी के धान नालेकर दलहन तिलहन लेने की इसके लिए अभी से ही 6 करोड़ का ऋण भी दिया जा चुका है.. अभी तक कोई किसान इस मामले को लेकर नहीं पहुंचे है ..वही टोकन को लेकर कहा कि ऑनलाइन टोकन कट रहा है अगर दिक्कत होता तो किसान शिकायत करते जहां तक अवैध प्लाटिंग रेत उत्खनन की बात है उस पर विधि वत कार्यवाही करने की आश्वाशन दी है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads