नवजात का शव मिला कचरे में ..जांच में जुटी पुलिस
नवजात का शव मिला कचरे में ..जांच में जुटी पुलिस
जय लाल प्रजापति-नगरी /धमतरी
अक्सर नवजात शिशु व भ्रूण हत्या का मामला प्रदेश से ही नहीं देश भर से सामने आता रहता है शिशु को कही भी फेक कर चला जाता ठीक ऐसे ही मामला धमतरी में देखने को मिला दअरसल धमतरी के महिमासागर डानीटोला वार्ड में उस वक्त हड़कम मच गई जब लोगों ने देखा पॉलीथिन में खून से लतपत नवजाद शिशु का शव को .. बताया जाता है डानी टोला और महिमा सागर वार्डो के मध्य शीतला मंदिर के साइड में झाड़ी वगैरा कचरा फेंकने का स्थान है जहां शनिवार को लोगों ने एक नवजात शिशु का शव को पॉलीथिन में देखा ...जिसके बाद इलाके में हड़कम मच गई आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया वही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया .. पॉलीथिन में नवजात शिशु लड़की थे जिन्हे पॉलीथिन में भरकर कचरे में फेक दिया था ..लोग इसे दो तरह से देख रहा है पहला किसी अवैध संबंध के नजरिए से तो दूसरा लड़की पैदा होने पर ...हालाकि पुलिस की ओर से मामले में अभी कोई ठोस जवाब नहीं आया है पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा जो आरोपी पाया जाता है उस पर कार्यवाही होगा ...