*फूलचंद कॉलेज के रासेयो यूथ रेडक्रॉस ने अनोखा खेलकूद का किया आयोजन*
*फूलचंद कॉलेज के रासेयो यूथ रेडक्रॉस ने अनोखा खेलकूद का किया आयोजन*
नवापारा-राजिम
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना युथ रेडक्रॉस ने बाल संरक्षण अधिकार और देशी खेलकूद का आयोजन किया। जिसमें बाज झपट्टा का अनोखा खेल हुआ। इसे विवेकानंद एवं गांधीजी के दो दल शामिल हुए।इस खेल मे हिमांशु,नागेश, वरूण नोदितय, कैलाश मैथ्यू भूमिका श्रध्दा नुपुर साधना आदि टीम के प्रमुख खिलाड़ी शामिल रहे। स्वामी विवेकानंद की टीम विजयी रही।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बाल संरक्षण अधिकार विषय पर परिचर्चा हुई राहुल सरकार चितरंजन साहू विकास साहू ठाकुर राम साहू मितेश साहू के आतिथ्य रही। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए अनेक अधिकार दिए गए हैं. जिसमें प्रमुख रूप से जीवन जीने का अधिकार, भरण पोषण का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने गांव, शहर, परिवार तथा समाज में जागरूकता लाने सामूहिक रूप से संकल्प लिया। बाल विवाह, बाल यौन उत्पीड़न, बाल श्रम, कुपोषण, भूखमरी, बेकारी एवं बाल भिक्षावृत्ति को रोकने में हमारी अहम भूमिका रहेगी, तभी समाज के बच्चे उन्नति करेंगे एवं सुरक्षित रहेंगे कार्यक्रम में 69 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। बाज झपट्टा खेल स्पर्धा में खेल के नियम गोले में रखे रूमाल को अधिक बार उठाने वाला दल विजेता रहता है बाज झपट्टा खेल में दो दलों के 6 लड़के और 4 लड़कियों को दस-दस की टीम में बांटकर 40 से 80 फोट की दूरी पर खड़ा किया गया। हर खिलाड़ी को एक से लेकर दस अंक प्रदान किए गए। दोनों दलों के बीच दो फीट का गोला बनाया जाता है । निर्देशक एक सिरे पर दोनों दलों के बीच खड़ा होकर जैसे ही कोई भी एक अंक जोर से चिल्लाता है,वैसे ही दोनों दलों के खिलाड़ी बाज की तरह दौड़कर गोले से रूमाल झपट कर वापस अपने दल की ओर वापस पहुंचता है तो उनके द्वारा अंक अर्जित किया जाता है। यदि खिलाड़ी के वापस पहुंचने के बीच में ही विपक्षी दल उस खिलाड़ी को उन्हें छू लेता है तो वह अंक विपक्षी टीम को मिल जाता है। यह प्रक्रिया एक निर्धारित समय तक चलती है, जो टीम सर्वाधिक अंक अर्जित करता है, यह विजेता होता है।