ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखो पार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखो पार

ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखो पार




 जय लाल प्रजापति/धमतरी 

धमतरी में फिर हुई लाखो का चोरी इस बार चोर ने ज्वेलरी शॉप को बनाया अपना निशाना ... शटर के ताला तोड़कर करीबन 4 लाख के चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ .. सीसीटीवी में एक संधिकत व्यक्ति को मुख पर गमछा डाले हुए हाथों में समान ले जाते दिख रहा है .



..दअरसल धमतरी शहर स्थित रिसाई पारा के पास राधेकृष्ण ज्वेलर्स दुकान मौजूद है जहां शनिवार सुबह जब दुकान खोलने दुकान मालिक शॉप पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गया दुकान का ताला टूटे हुए थे और अंदर रखे चांदी के पायल समेत कई चांदी का समान नदारत थे ... दुकान मालिक ने इसकी शिकायत तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर किया वही पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी के तहकीकात में जुट गए है ...बताया जाता है बीते शुक्रवार रात्रि को संधिकत व्यक्ति द्वारा दुकान के शटर की ताला तोड़कर दुकान से कीमती करीबन 4 लाख के चांदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया ..पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गया है जिसमें एक संधिकत व्यक्ति दिख रहा है ..

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads