नगर मे गोपाष्टमी पर्व पर गायों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रदर्शित कर किया पूजा अर्चना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगर मे गोपाष्टमी पर्व पर गायों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रदर्शित कर किया पूजा अर्चना

 नगर मे गोपाष्टमी पर्व पर गायों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रदर्शित कर किया पूजा अर्चना



आरंग

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि शनिवार को बागेश्वर नाथ गोसेवकधाम में गायों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान के भाव को प्रदर्शित करते हुए भावपूर्ण पूजा अर्चना की गई, इस अवसर पर गायों को नहलाया गया एवं धूप ,दीप, गंध अक्षत ,रोली, गुड, जलेबी तथा जल आदि के द्वारा उनकी पूजा अर्चना की गई।





 अन्न ,मिष्ठान तथा हरी घास भी खिलाया गया शास्त्रों के अनुसार गाय माता में 33 कोटी देवी देवता का वास होता है तथा  गाय में आध्यात्मिक तथा दिव्या गुणों का  वास होता है एवं गोमूत्र ,गोदुग्ध,गोघृत को अमृत के समान माना जाता है साथ ही गौसेवक धाम के सदस्यों ने ग्वालो को भी उपहार स्वरूप भेट दिए और आह्वान किया कि गो संरक्षण के लिए गौशाला ही पर्याप्त नहीं है अपितु हर हिंदू को कम से कम एक गाय पालने का संकल्प लेना चाहिए इस अवसर पर  अर्जुन भाई पटेल, तेजराम जलक्षत्रि, रमन जलक्षत्रि, सावन शुक्ला ,अमिताभ अग्रवाल, मुक्तानंद गुप्ता, राहुल जोशी, हरीश दीवान आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads