वक्ता मंच द्वारा सार्थक दीपावली की मुहिम जारी
वक्ता मंच द्वारा सार्थक दीपावली की मुहिम जारी
रायपुर
अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा " सार्थक दीपावली " का आयोजन राजधानी के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है l इन आयोजनों में आम नागरिकों सहित साहित्यकार व प्रबुद्धजन भी बडी संख्या में सम्मिलित हो रहे है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि 6 नवंबर की रात्रि सुंदर नगर स्थित प्रशामक अतिथि गृह के बुजुर्गों के साथ इस आयोजन का आरंभ किया गया l 7 नवंबर को कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम में खुशियों वाली दीवाली मनाई गई l तुलसी पूजन तक वक्ता मंच द्वारा झुग्गी बस्तियों, बाल आश्रमों तथा अन्य जरूरतमंद तबकों तक पहुंचकर दीपावली को उत्सवित करने का क्रम जारी रखा जायेगा l इन आयोजनों के दौरान संस्था द्वारा नमकीन, मिठाईयाँ, गिफ्ट भेंट किये जा रहे है तथा सामूहिक आतिशबाजी का आनंद लिया जा रहा है l आयोजन स्थल को दीप मालाओं से सुसज्जित भी किया जा रहा है l प्रबुद्ध नागरिकगण सपरिवार इन आयोजनों में सम्मिलित हो रहे है, जिससे प्रत्येक हृदय में वास्तविक खुशियों का संचार किया जा सके l
उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा जारी समाज सापेक्ष कार्यों के क्रम में प्रतिवर्ष दीपावली के अवसर पर ऐसे आयोजन किये जाते है l इस वर्ष के आयोजनों में डॉ दिनेश मिश्र, राजेश पराते, शुभम साहू, शोभा शर्मा, किरण लता वैद्य, शुभा शुक्ला ' निशा', प्रदीप वैद्य, पूर्णेश डडसेना, उमा स्वामी, अतल शुक्ला, अंकुर शुक्ला, मनीष अवस्थी, रुणाली चक्रवर्ती, इंद्रदेव यदु, राजाराम रसिक, खेमराज साहू, नूपुर साहू , एम एस शिलेदार, अनामिका शर्मा, धर्मेंद्र कुमार श्रवण, हेमलाल पटेल, सत्येंद्र कुमार ' सकुति', परम कुमार,लोकनाथ साहू, संतोष साहू सहित अनेक प्रबुद्धजन सम्मिलित हो चुके है l