आरंग नगर मे दीपावली मिलन में नपा अध्यक्ष का सम्मान
आरंग नगर मे दीपावली मिलन में नपा अध्यक्ष का सम्मान
आरंग
चंद्राकर समाज आरंग नगर का दीपावली मिलन कार्यक्रम बुधवार को चंद्राकर भवन आरंग में संपन्न हुआ जिसमें समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए l सर्वप्रथम श्री रामचंद्र भगवान की पूजा आरती के पश्चात भवन में सभी जगह दीप प्रज्वलन किया गया पश्चात भजन संध्या एवं छत्तीसगढ़ी गीतों का कार्यक्रम चलता रहा l कार्यक्रम के बीच में समाज के संरक्षक एवं नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर का शाल श्रीफल मोमेंटो अभिनंदन पत्र देकर समाज में उनके सराहनीय योगदान के लिए पदाधिकारियों संरक्षण गणों एवं महिला समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।
समाज के एक और संरक्षक स्वर्गीय शीत चंद्राकर को समाज के द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज चंद्राकर उपाध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर एवं अशोक चंद्राकर सचिव दिनेश चंद्राकर कोषाध्यक्ष संतोष चंद्राकर सहसचिव बसंत चंद्राकर मिंटू चंद्राकर एवं पप्पू चंद्राकर तथा संरक्षक गण रमेश चंद्राकर, के के चंद्राकर गोपाल चंद्राकर अधिवक्ता ,रामधन चंद्राकर केके भारद्वाज, दिलीप चंद्राकर प्रदीप चंद्राकर रूपेंद्र चंद्राकर हिम्मत चंद्राकर नरेंद्र चंद्राकर, महिलाओं में श्रीमती संध्या चंद्राकर रुक्मणी चंद्राकर चंद्रकला चंद्राकर नंदिनी चंद्राकर किरण चंद्राकर एवं सुधा चंद्राकर कालिंदी चंद्राकर शामिल थे।