आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋09 नवंबर 2024*🎋
✍🏻नमक जैसा किरदार बनाओं। ना कोई ज्यादा इस्तेमाल करें और ना कोई आपके बिना रह सकें।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, आश्रम, इतनी शांति, इतना सुकून, इतनी शक्ति, क्यूँ महसूस होती है? जब हम वहां हैं, हमारी हर सोच भगवान के प्यार, सेवा भाव की है। सोच से वातावरण बनता है। क्या हम वही वातावरण अपने घर का बना सकते हैं?
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*हर वक्त भविष्य का न सोच वर्तमान को सुखदाई बनाने का सोचे क्योंकि- जैसा वर्तमान होगा वैसा भविष्य होगा,वर्तमान ही भविष्य का आधार है।*
"*स्व-परिवर्तन से विश्व परिवर्तन*"
*स्व परिवर्तन की जिम्मेवारी के ताजधारी को परमात्मा शक्तियों का भी ताज प्राप्त होता है।*
*🙏🌹 ओम् शान्ति 🌹🙏*
*🌹🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩🌹*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏