गौ संरक्षण की दिशा में सामाजिक संगठन कर रहे हैं पहल,तेंदुआ के गौशाला का किया अवलोकन
गौ संरक्षण की दिशा में सामाजिक संगठन कर रहे हैं पहल,तेंदुआ के गौशाला का किया अवलोकन
आरंग
गुरुवार को नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व श्री बागेश्वरनाथ गौ सेवा धाम के प्रतिनिधि मंडल ने तेंदुआ नया रायपुर के गौशाला का अवलोकन कर गौ शाला संचालन संबंधी विस्तृत जानकारी लिए। जिसमें बीमार पशु चिकित्सा उपकरण, गौ एम्बुलेंस, दुर्घटना ग्रस्त, गौवंश एवं अन्य गौ वंशों की देखभाल संबंधी जानकारी शामिल है।जिससे कि आरंग के भी गौवंशो को सुरक्षित ,संरक्षित किया जा सके। ज्ञात हो कि नगर के सामाजिक संगठनों के सदस्यगण प्रतिदिन घुमरा भांठा स्थित गौठान में पहुंचकर नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर गौ वंशो को चारा पानी देने, बीमार गायों की देखभाल व उपचार करने तथा गौठान की साफ सफाई में सहभागिता निभा रहे हैं। साथ ही नगर के गौ वंशो के संरक्षण संवर्धन के लिए पहल कर रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में राहुल जोशी, दूजेराम धीवर, कोमल लाखोटी,जी एस यादव, रमेश देवांगन ने गौशाला पहुंचकर अवलोकन किया।