आंचलिक खबर
# डॉ.दिनेश मिश्र का कसडोल में व्याख्यान 20 नवंबर को. कोई नारी टोनही नहीं अभियान का आयोजन.
गुरुवार, 21 नवंबर 2024
Edit
# डॉ.दिनेश मिश्र का कसडोल में व्याख्यान 20 नवंबर को.
कोई नारी टोनही नहीं अभियान का आयोजन.
रायपुर
# अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र द्वारा कोई नारी टोनही नहीं अभियान के अंतर्गत कसडोल में 20 नवंबर को टोनही प्रताड़ना ,अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ़ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. जिसमें ग्राम छरछेद के टोनही प्रताड़ना के मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात, ग्रामीणों से चर्चा,ग्राम पुसोदी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पिसीद में व्याख्यान, छात्रों से चर्चा एवं प्रश्नोत्तर ,शासकीय महाविद्यालय कसडोल में व्याख्यान, परिचर्चा, जनजागरण किया जाएगा.
Previous article
Next article