सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा 20 दिव्यांग बच्चों को दिलाये कम्बल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा 20 दिव्यांग बच्चों को दिलाये कम्बल

 सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा 20 दिव्यांग बच्चों को दिलाये कम्बल



नवापारा (राजिम)

नवापारा नगर एवम अंचल की गौरवमई संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति जो कि जनकल्याण, धार्मिक,सामाजिक कार्यो के लिए जानी जाती है।जिसके संस्थापक राजू काबरा जो कि  अभी राजस्थान प्रवास पर है को जब पता चला कि चम्पेश्वर आशियाना  चंपारण के दिव्यांग 20 बच्चे  ठंड के कारण ठिठुर रहे हैं,सभी बच्चे ठिठुरते हुवे रात  बिता रहे हैं 





उन्होंने तुरंत अपने समिति के अध्यक्ष धरम साहू एवम उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी को इस बारे में जानकारी दी एवम कहा कि तुरंत 20 कम्बल खरीदकर उन दिव्यांग,परआश्रित,अनाथ  बच्चों तक पहुंचावे।1 घण्टे के अंदर बच्चों के हाथों में कम्बल पहुंच गई।

धरम साहू,सुमित पंजवानी ने बताया कि जब इन बच्चों के हाथों में कम्बल दी गई तो इनकी खुशी का ठिकाना नही था।

इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देखकर लगा इससे बड़ा पुण्य क्या हो सकता है कि ठंड में ठिठुरते ये  ईश्वरीय विधान में दया के पात्र   जरूरत मंद बच्चों को हमारी समिति ने कम्बल पहुंचाया,

इस समाचार को सुनकर नवापारा नगर के डॉ राजेन्द्र गदिया,तेजेन्द्र साहू,टी एन रमेश, पुनीत गोस्वामी,दिलीप शाह,विजय गोयल,गोविंद राजपाल,धनराज मध्यानी,सरदार जितसिंग,शिखर बाफना,आदि ने इस कार्य के लिए समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की एवम कहा कि यह समिति हमारे नगर की गौरव है,जो सदा दीनहीन की सेवा में लगी रहती है।संस्था की संचालिका अनामिका गोस्वामी ने कहा कि वास्तव में इन बच्चों को ठंड में कम्बल की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी,सबसे बड़ी बात सालासर समिति ने एक दो बच्चों को नही बल्कि सभी 20 दिव्यांग बच्चों को नए कम्बल दिया जिसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवम हमारी संस्था आभारी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads