*आरंग नगर मे सृजन खेल महोत्सव 2024 का हुआ समापन*
*आरंग नगर मे सृजन खेल महोत्सव 2024 का हुआ समापन*
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आरंग का सृजन खेल महोत्सव 2024 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सृजन खेल महोत्सव 21दिसम्बर से 23 दिसंबर तक चला।
प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की छायाप्रति पर दीप प्रज्वलित कर , राष्ट्रगान व राजकीय गीत अरपा पैरी के धार,,से किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में वार्ड पार्षद दीक्षा सूरज सोनकर रहे,संरक्षक लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर, सहसचिव सतीश सोनकर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा की उपस्थिति रही जिन्होंने बच्चों को खेल के लिए खेल को खेल भावना से खेलने हेतु सपथ दिलायी। पूरे स्कूल की बालक बालिकाओं को चार चार समुहों में बांटा गया जिसमें बालिकाओं को रानीदुर्गावती, रानीलक्ष्मी बाई, रानी अवंति बाई, व सावित्री बाई के नाम से तथा बालकों को अर्जुन दल,एकलव्य दल,महाराणा प्रताप दल व वीर शिवाजी दल में विभाजित किया । सभी को दल ध्वज सौंपकर खेल की जिम्मेदारी सौंपी गई। ततपश्चात खेल के संचालन हेतु सभी को इनडोर स्टेडियम में खेल संपादक हेतु ले जाया गया।।जहाँ बच्चों को 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़,400 मीटर रिलेरेश, बालक,बालिका, तथा गोला फेक,लंबी कूद,रस्सी दौड़,गोलाफेंक, स्लो सायकल,रस्सी दौड़,कबड्डी, खो खो,मटकी दौड़, क्रिकेट kg1 से 5वी.के बच्चों को जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़,बैलून बैलेंस, 80 मीटर दौड़ ,बिंदी लगाना जैसे खेल कराया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़कर कर हिस्सा लिया। जिसमें सारे खेल बेहद रोमांचक मुकाबले पर समाप्त होते थे अंत तक अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने के लिए खिलाड़ी अपना पूरा दमख़म लगा देते थे। सारे प्रभारी शिक्षकों के द्वारा अपने टीम के खिलाड़ियों को अच्छे से खेलने हेतु लगातार प्रेरित किया जाता रहा। खेल के अंतिम दिवस में आज कैरम,बैडमिंटन और क्रिकेट का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रगान व हम होंगे कामयाब के गीत के पश्चात ध्वज उतार कर क्रीड़ा प्रभारी श्री हंसराज जलक्षत्री व सह क्रीड़ा प्रभारी सुश्री चंद्रकांता निषाद को सौंपा गया। हंसराज जलक्षत्री के द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल के सफल आयोजन हेतु बधाई व प्रबंधन समिति का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर, सहसचिव सतीश सोनकर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,उपप्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा,सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित सभी दल प्रभारी शिक्षकों के द्वारा बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।