*206 लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का लाभ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*206 लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का लाभ*

 *206 लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का लाभ*



नवापारा-राजिम

समीपस्थ ग्राम मानिक चौरी में विगत दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सेठ फूलचन्द अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत  निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर लगाया गया। इसमें 206 मरीजों का उपचार किया गया। विशेष कर पेट दर्द, खांसी, सर्दी बुखार, खुजली, उलटी, दस्त, ब्लडप्रेशर, शुगर, दंत रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग आदि का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकचौरी के डॉ. एस.पी. देवांगन , विधा सगार साहू , दिपिका चतुर्वेदी, शीतल साहू, शैल पटेल ,  5 लोगों  की टीम ने शिविरार्थियों सहित 52 लोगो का रक्त समूह की जांच की गई।







 द्वितीय सत्र में कृषि अनुसंधान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया प्रो खूबचंद वर्मा इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय  रायपुर ने बहुमूल्य जानकारी ग्रामीणों व स्वयंसेवकों दिये एवं उनके जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने ने बताया कि इजराईल की मिट्टी रेतिली होती है कृषि के मामले में अपना अअलग महत्व रखते हैं वहां की लोगों की इच्छा शक्ति बहुत तेज होती है कृषि के क्षेत्र में अनेक अनुसंधान कर रहे हैं भारत सरकार भी आने वाले कुछ दिनों में कृषि आय को दुगना करने का लक्ष्य रखा है स्ट्रॉबेरी ब्रोकलिव शिमला मिर्च का उत्पादन करे। नौकरी करने वाला व्यक्ति नौकर कहलाता है जबकि कृषक मलिक कहलाता है। रात्रि कालीन संध्या में शिक्षा प्रद प्रस्तुतियां दी इस गरिमा कार्यक्रम बुद्धेश्वर साहू रमेश साहू गोविंद प्रसाद तिवारी नीतुल प्रेम यशवंत नूतन हेमंत शरद नागेश शैलेंद्र एवं सभी 65 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आरके रजक ने किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads