मानिकचौरी में रासेयो नवापारा के जरिए 509 पशुओ का हुआ उपचार*
मानिकचौरी में रासेयो नवापारा के जरिए 509 पशुओ का हुआ उपचार*
नवापारा राजिम
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा समीपस्थ ग्राम मानिकचौरी में जारी सात दिवसीय विशेष शिविर में पांचवें दिवस में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 509 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। जिसमें कृमि नाशक दवा 146, प्रारंभिक उपचार 215 बांझपन 14, बधियाकरण 8, औषधि वितरण 145, अन्य 211, एकटंगिया और गलाघोटू जैसे बीमारी का लक्षण देखते ही उनका उपचार किया। शिविर में डॉ. एच. आर. ओगरे, डॉ चंद्रमणि चौहान, नरेन्द्र साहू, आर. एन. साहू, कुंदन बंजारे सहित छ: सदस्यीय पशुधन विकास विभाग, गोबरा नवापारा की उपस्थिति रही। शिविर में ग्राम के बुद्धेश्वर साहू(सरपंच), हितेश मडाई उप सरपंच ), घांसू देवांगन (सचिव) शिविर संचालक डॉ. आर. के. रजक सहित शिविरार्थी महात्मा गांधी ग्रुप के टामेश्वर (समूह नायक), सागर सोनी नवदीप , भावेश, व्यास नारायण, नवदित्य, कैलाश, पोषण, मानस, योगराज का विशेष योगदान रहा। परियोजना कार्य के अन्तर्गत सागर सोनी परियोजना प्रभारी के नेतृत्व में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 7 हैंडपंप एवं नाली की सफाई किया गया। सोख्ता गड्ढों का निर्माण, जल स्रोत को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया |
बौद्धिक परिचर्चा में शाकाहार उत्तम आहार पर डॉ. राजेंद्र गदिया नाड़ीवैद्यचिकित्सक स्वयंसेवक के द्वारा ग्राम संपर्क में अनेकों समस्याओं से कार्यक्रम आधिकारी को अवगत कराया ल रात्रि कालीन कार्यक्रम में वरिष्ट स्वयंसेवको के द्वारा यादगार संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी प्रतिदिन 2000 से अधिक भीड़ इकट्ठा हो रही है |