साहित्य सदन में मनाया गया पं.सुंदर लाल शर्मा जयंती
साहित्य सदन में मनाया गया पं.सुंदर लाल शर्मा जयंती
(नरेंद्र पार्थ त्रिवेणी संगम साहित्य रत्न,एवम जितेंद्र सुकुमार साहिर काव्य शिल्पी सम्मान से सम्मानित)
राजिम
-महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम छत्तीसगढ़ी दानलीला के रचयिता पं.सुंदर लाल शर्मा जी की जयंती त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा जिला गरियाबंद के तत्वाधान में मनाया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.आर.साहू जी सेवानिवृत सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग,रायपुर,अध्यक्षता मकसुदन राम साहू,"बरीवाला "अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम ने किया|
विशेष अतिथि के रूप में व्यास नारायण चतुर्वेदी जी सेवानिवृत प्राचार्य,हाईस्कूल सिंधौरी,प्रफुल्ल दुबे जी सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य,संत कवि पवन दीवान स्कूल किरवई,नूतन साहू सेवानिवृत पंचायत इंस्पेक्टर फिंगेश्वर नम्मू राम साहू जी सेवानिवृत प्रधानपाठक सेम्हरतरा एवम श्रीमती रेखा कुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत राजिम थे|कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे एवम पं. सुंदर लाल शर्मा जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया|कवि रोहित साहू माधुर्य ने माँ शारदे की वन्दना की,अतिथि स्वागत पश्चात समिति के अध्यक्ष मकसुदन साहू बरीवाला ने स्वागत उद्बोधन में समिति के क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला तो मुख्य वक्ता के रूप में कवि किशोर कुमार निर्मलकर ने पंडित सुंदर लाल शर्मा जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उसे महामानव के रूप में संबोधित किया|इसके पश्चात सम्मान की कड़ी में समिति द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाला त्रिवेणी संगम साहित्य रत्न सम्मान युवा कवि नरेंद्र कुमार पार्थ को प्रदान किया गया तो,साहित्य के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान हेतु रत्नांचल साहित्य परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष गजलकार जितेंद्र सुकुमार साहिर को काव्य शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया|इसके पश्चात विभिन्न जिलों से पधारे साहित्यकारों ने अपनी अपनी एक से बढ़कर एक और उत्कृष्ट रचना पढ़कर खूब वाह वाही लूटे|कार्यक्रम में सहभागी साहित्यकारों को काव्य साधक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया|इस सम्मान से सम्मानित होने वालों में हरमन बघेल एवम अशोक दास आरंग, बैकुंठ महानंद दुर्ग, तारिक बेदार धमतरी,हेमंत साहू सिंगार भाठा रायपुर, वन्दना सेन, लिलम बघेल, भावना साहू, हिना साहू, मीना साहू, ईशा सेन हेमंत साहू सभी धमतरी जिला,गजेंद्र कुमार भाट, संतोष कुमार सोनकर " मंडल"टिकमचंद सेन,सरोज कंसारी, छग्गु यास, नरेंद्र पार्थ, रामेश्वर रंगीला,मोहन लाल मानिकपन,डॉ रमेश सोनसायटी,कोमल सिंह साहू, मोहम्मद हुसैन, संतोष देवांगन, प्रमुख है,कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार साहू एवम किशोर कुमार निर्मलकर ने किया,तो आभार प्रदर्शन संतोष साहू,"प्रकृति "ने किया|