आरंग नगर के राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में 6 दिवसीय एक़्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग नगर के राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में 6 दिवसीय एक़्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का आयोजन



आरंग नगर के राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में 6 दिवसीय एक़्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का आयोजन



आरंग

 स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में 6 दिवसीय एक़्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर मंदिर के प्रवचन हाल में 18 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ। इस शिविर में एक़्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर के विशेषज्ञ डॉ वी आर चौधरी और थेरेपिस्ट डी आर जाखड़ द्वारा पुराना सिरदर्द, नाक कान गले का रोग, साइटीका, ब्लड प्रेसर, शुगर, गैस, कब्ज, सर्वईकल दर्द, कमरदर्द, जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द, मोटापा, मस्सा बवासीर, हाथ पैर में दर्द, मानसिक तनाव-डिप्रेशन, हाथ-पैर में झुनझुनी आना आदि अनेक रोगों का उपचार बिना दवाई के एक़्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुंबकीय विधि द्वारा लगभग 120 मरीजों का उपचार किया गया। समापन के अवसर पर नगर के गणमान्य घनश्याम डागा, जी एस यादव एवं मंदिर ट्रस्ट से सर्वरकार सावन शुक्ला, सदस्य राकेश गुप्ता, सतीश चंद्र अग्रवाल, आशुतोष द्वारकानी, सतीश भूतडा, श्रीमती ललिता सोनी की उपस्थिति रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads