*शीत कालीन सत्र में शामिल हुए सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग के विद्यार्थी*
*शीत कालीन सत्र में शामिल हुए सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग के विद्यार्थी*
आरंग
विधानसभा के रजत जयंती के अवसर और शीतकालीन सत्र को जानने के लिए सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के छात्रों को अवसर प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कि शीतकालीन सत्र दिनांक 16/12/2024 से 20/12/2024 तक आयोजित हो रहा है । इसके लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 /12/2024 को विद्यार्थियों को सत्र की कार्यवाही देखने हेतु समय प्रदान किया गया था। जहाँ विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं ,बारहवीं कला व वाणिज्य संकाय के 95 विद्यार्थी व 8 शिक्षक वृन्द में शिक्षक श्री रोहित कुमार यादव, श्री जितेंद्र कुमार यादव श्री मनहरण लाल यादव, श्री रविकुमार सोनकर, कैलाश कुमार साहू ,सुश्री भारती मजगहे, श्रीमती पुष्पा सोनकर, श्रीमती सरिता सोनकर,शामिल हुए। जहां बच्चों ने सदन की गतिविधियों को देखे-सुने और जाने कि किस प्रकार से पक्ष और विपक्ष अपनी बातों को एक दूसरे से रख पाते हैं सरकार के कार्यों में यदि विपक्षी दल को कोई कमी नजर आती है तो वे अपने प्रश्न कैसे रखते हैं और सत्ता पक्ष की ओर से कैसे जवाब दिया जाता है।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष किस प्रकार से सब को अपनी बातों को रखने का समय देते हैं और निष्कर्ष क्या निकलकर सामने आता है। यहाँ कानून निर्माण प्रक्रिया, प्रशासन व्यवस्था, राजनीतिक प्रकिया के बारे में जानकारी प्राप्त किये। सदन में माननीय अजय चंद्राकर जी के द्वारा प्रश्नो को जिस प्रकार से रखा जा रहा था और उनके जवाब उन्हें प्राप्त हो रहे बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय पल रहा। साथ ही छत्तीसगढ़ की बड़ी लाइब्रेरी व नए विधानसभा भवन के प्रतिरूप का भी अवलोकन बच्चों के द्वारा किया गया।
ततपश्चात बच्चों से मिलने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण सिहंदेव जी, वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, वैशाली नगर दुर्ग विधायक श्री रिकेश सेन ,
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,माननीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब से सौजन्य भेंट किये और विद्यालय की ओर से शाला स्मृति चिन्ह भेंट किये। सभी प्रतिनिधियों ने बच्चों से विभिन्न तरीके से प्रश्न पूछे व उनके द्वारा छत्तीसगढ़ी में जवाब देने से बच्चों का मन प्रफुल्लित हो गया जिसमें बच्चों को बताया गया कि हमारी डबल इंजन की सरकार किस प्रकार काम कर रही है। इसी बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बच्चों को चुटीले अंदाज में कहा कि *हमन ल कब बलाहु अपन स्कूल देखे ल ,हमर स्कूल ल तो देख डरेव* इस पर बच्चों के द्वारा जल्द आयोजित होने वाली वार्षिकोत्सव में आमंत्रित करने की बात कही तो मंत्री जी ने खुशी जाहिर की। जब बच्चों के द्वारा सदन की कार्यवाही देखने का अवसर प्रदान करने के लिए विधायक गुरु खुशवंत साहेब को धन्यवाद दिए तो उन्होंने ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर उपलब्ध करना हमारी सरकार की प्राथमिकता में रही है विधानसभा सत्र का अवलोकन करना भी शिक्षा का एक हिस्सा है और हमने अपना कर्तव्य निभाया है और आगे भी सबके लिए बेहतर कार्य करने के लिए अग्रसर रहेंगे।
विधानसभा भवन की कार्यवाही के साथ साथ बच्चों को रामवनगमन पथ पर स्थित मुख्य धाम कौशिल्या माता मंदिर चंदखुरी का भी भ्रमण कराया गया जहाँ विदेशी पर्यटकों के साथ बच्चों ने फोटोशूट करवाया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सहसचिव श्री सतीश सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्री मती यशोदा योगी,उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी चेतनसिंह चौहान सहित समस्त शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी