*डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम बदले जाने से समाज में नाराजगी!* *सर्व छत्तीसगढ़िया समाज का शासन के विरुद्ध सामूहिक आंदोलन गुरुवार को ...!*
*डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम बदले जाने से समाज में नाराजगी!*
*सर्व छत्तीसगढ़िया समाज का शासन के विरुद्ध सामूहिक आंदोलन गुरुवार को ...!*
आरंग/रायपुर
डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदले जाने से नाराज मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज सहित सर्वे छत्तीसगढ़िया समाज गुरुवार 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से नया रायपुर के तूता स्थित धरना स्तर पर छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप एवं महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (DKSSY) का नाम बदला जाना यह छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक एवं जातिगत भेदभाव एवं कुरीतियों के विरुद्ध आजीवन संघर्षरत डॉक्टर खूबचंद बघेल का ही नहीं अपितु मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज सहित सर्व छत्तीसगढ़िया समाज का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का ऐसा अनपेक्षित निर्णय छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के गौरव एवं स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के साथ ही उनकी अस्मिता को मिटाने की साजिश है। ऐसा अनपेक्षित निर्णय छत्तीसगढ़िया समाज के विभिन्न वर्गों में भेदभाव एवं टकराहट पैदा करने के साथ ही भविष्य में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज में भारी आक्रोश की स्थिति निर्मित हो सकती है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज के इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज, आदिवासी समाज, धोबी समाज, सेन समाज, कलार समाज, साहू समाज, चंद्राकार समाज सहित समस्त छत्तीसगढ़िया समाज एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडल सहित प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे।
उक्त धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कोडस राम कश्यप, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष मोतीराम वर्मा, कोषाध्यक्ष जागेश्वर बघेल, राजप्रधान नीलमणी परगनिहा धरसीवां, ठाकुर राम वर्मा, तिल्दा जागेश्वर वर्मा रायपुर, हरि राम वर्मा अर्जुनी, रामखिलावण वर्मा पलारी, श्रीमती सुनीता वर्मा बलौदा बाजार, चिंताराम वर्मा चंदखुरी, श्रीमती सत्यभामा परगनिहा धमधा, ईश्वरी वर्मा दुर्ग, युगल किशोर आदिल पाटन आदि ने सर्व कुर्मी समाज सहित सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के लोगों से नया रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर सर्व समाज की अस्मिता को अक्षय बनाए रखने हेतु आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु अपील की है।