*रायपुर जिला प्रशासन की टीम ने राईस मिलों का किया आकस्मिक निरीक्षण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रायपुर जिला प्रशासन की टीम ने राईस मिलों का किया आकस्मिक निरीक्षण*

*रायपुर जिला प्रशासन की टीम ने राईस मिलों का किया आकस्मिक निरीक्षण*


 

*अनियमित्ता पाये जाने पर दो राइस मिलों में सीलबंद की कार्रवाई*


रायपुर 

 जिले के विभिन्न राइस मिलों की जांच की गई। समय पर धान उठाव समेत कई बिंदुओं पर जांच की गई। जिला प्रशासन की टीम ने धरसींवा के दोंदेकला स्थित आरटी राइस इंटरप्रोइजेस और गौरी राइस मिल की जांच की। इस दौरान इन राइस मिलों में अनियमित्ता पाये जाने पर सीलबंद की कार्रवाई की गई।

साथ ही बंगोली के जी.डी. राइस मिल, ओम एग्रोटेक सिर्री और खरोरा के एएनबी राइस मिल की जांच की गई। इस दौरान धान के उठाव संबंधी डीओ की जांच की गई। ओम राइस मिल द्वारा 14 डीओ के धान उठाव को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रहीं।

उल्लेखनीय है कि राइस मिलों की जांच निरंतर जारी रहेगी और धान उठाव भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads