नवापारा नगर के सालासर समिति ने फिर बांटे लोगो को कम्बल,स्वेटर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर के सालासर समिति ने फिर बांटे लोगो को कम्बल,स्वेटर

 नवापारा नगर के सालासर समिति ने फिर बांटे लोगो को कम्बल,स्वेटर



नवापारा-राजिम

नगर एवम अंचल की सुप्रसिद्ध धार्मिक सामाजिक एवम जनकल्याण कारी संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति ने एक बार फिर जरूरत मंद अति निर्धन परिवार के बच्चों एवम बड़ो को स्वेटर एवम कम्बल दिए

संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि श्रीमती किरण दीपेश काबरा के द्वारा पता चला कि तर्री मार्ग में एक महिला के जिसके पति भी नही है एवम 4 बच्चे एवम पास के ही 2 बच्चे कुल 6 बच्चे जिनकी उम्र 5 से 10 साल थी ठंड से ठिठुर रहे।

तुरंत उन बच्चों को कपड़े दुकान ले जाकर स्वेटर दिलाया गया।

इसी प्रकार बहुत ही  निर्धन परिवार के 7 लोगो को कम्बल अध्यछ धरम साहू ,सुमित पंजवानी ,किरण दीपेश काबरा ने उनके घर जाकर दिया।

काबरा ने बताया कि जब पता किया  गया तो वास्तव में वे बहुत ही जरूरत मंद थे।

समिति लगातार जनकल्याण के कार्य मे निःस्वार्थ भाव से लगी हुई है।

एवम नगर एवम अंचल में समिति को बहुत ही सम्मान ,एवम बधाई मिल रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads