शासकीय श्री कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय गोबरा नवापारा तर्री मे मनाया गया संविधान दिवस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शासकीय श्री कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय गोबरा नवापारा तर्री मे मनाया गया संविधान दिवस

 शासकीय श्री कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय गोबरा नवापारा तर्री मे मनाया गया संविधान दिवस 




नवापारा -राजिम 

शासकीय श्री कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय गोबरा नवापारा तर्री मे राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में प्राचार्य एस  आर वडडे के निर्देशन में संविधान दिवस के शुभ अवसर पर  महाविद्यालय परिसर में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।  





        इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वडडे सर ने संविधान की महता पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्माण करने वाले उन महापुरुषों को याद किया जिन्होंने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया, राजनीति विज्ञान विभाग में वडडे सर ने छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना में निहित शब्दों की बारीकियां को विस्तार से बताया राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाअध्यक्ष सहायक अध्यापक प्रकाश चंद जांगड़े  ने भारतीय संविधान की विशेषता एवं महत्व पर प्रकाश डाला सहायक अध्यापक सरस्वती बेरवशी ने संविधान की प्रस्तावना की विशेषता पर प्रकाश डाला सहायक प्राध्यापक डॉक्टर खेमप्रभा ने भारतीय संविधान के संवैधानिक विकास एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला इसी प्रकार सहायक प्राध्यापक जितेंद्र सिन्हा सर ने संविधान दिवस के अवसर पर अपना उद्बोधन छात्र छात्राओं के समक्ष रखा सहायक प्राध्यापक रमेश कुमार लहरे ने संविधान की प्रस्तावना में निहित सामाजिक न्याय की महता को बतलाया  अंत में महाविद्यालय के संस्था प्रमुख वडे जी द्वारा समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को संविधान का शपथ दिलाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कार्यालय स्टाफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक अध्यापक प्रकाश चंद जांगड़े  ने किया एवं मंच संचालन रमेश कुमार लहरे कर के द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads